पटनाः राजधानी पटना में रविवार को युवा राजद प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) समेत आरजेडी (RJD) के कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं ने आरजेडी का साथ दिया लेकिन मौजूदा सरकार ने एक-दो सीट में गड़बड़ी कर आरजेडी को सत्ता से बाहर कर दिया.


इससे पहले तेजस्वी ने कहा कि काफी समय बाद युवा राजद के नेताओं से मुलाकात हो रही है. चुनाव के समय युवा राजद ने काफी सघर्ष किया था. चुनाव में हमारा मुद्दा भी बेरोजगारी दूर करने का था. आज युवाओं के पास डिग्री तो है लेकिन नौकरी नहीं है. केंद्र सरकार ने नौकरी के दरवाजे बंद कर दिए. युवाओं में इसके प्रति आक्रोश है. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ खड़े युवा भी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. सिर्फ ऐसे लोगों को साथ जोड़ने की जरूरत है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लोगों से उनका फोन नंबर क्यों मांग रहे हैं लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव? करने जा रहे यह बड़ा काम


युवा राजद को दी गई जिम्मेदारी


कार्यक्रम में युवा राजद को 10 लाख लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा- “मुझे विश्वास है युवा राजद यह काम कर लेगा. युवा राजद को इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा.”


तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि ‘हर घर नल जल’ योजना में भारी गड़बड़ी हुई है, इसलिए पंचायत चुनाव में पुराने जनप्रतिनिधि चुनाव हार गए. नए पंचायत जनप्रतिनिधियों की जीत हुई है. राजद के साथ लोगों को जोड़ना बहुत जरूरी है. जब तक हम लोगों को जोड़ेंगे नहीं तब तक राजद जीतेगा नहीं. पार्टी में सबको लेकर चलना होगा. सिर्फ MY की बात नहीं करनी है.


यह भी पढ़ें- बिहार का यह युवक खुद को ‘डॉन’ के नाम से पुकारा जाना पसंद करता था, बात-बात पर चला देता था गोली, अब गलती कर फंसा