पटना: छपरा में जहरीली शराब (Bihar Hooch Tragedy) से मौत के बाद बिहार में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. बीजेपी( BJP) लगातार महागठबंधन सरकार पर हमला बोल रही है. बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) इन दिनों बिहार की राजनीति को लेकर काफी सक्रिय हैं. सुशील मोदी लगातार ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. वहीं, सुशील मोदी के ट्वीट पर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर (Pro. Chandrashekhar) ने पटलवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'तो देश भर में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) करवाइए, फिर तो प्रदेश-प्रदेश स्मगलिंग भी बंद हो जाएगी'
'बीजेपी पूर्ण शराब बंदी के पक्ष में है'.
सुशील मोदी सारण शराब कांड को लेकर नीतीश सरकार पर काफी आक्रामक हो गए हैं. सुशील मोदी इन दिनों लगातार ट्वीट कर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर लिखा था कि 'बीजेपी पूर्ण शराब बंदी के पक्ष में है'. इस ट्वीट पर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने ट्वीट कर सुशील मोदी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी के केंद्र सरकार से पूरे देश में शराबबंदी की मांग की है.
सुशील मोदी पहुंचे थे पीड़ित परिवार से मिलने
वहीं, जहरीली शराब कांड से प्रभावित दो दर्जन परिवारों से बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मुलाकात की थी. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुशील मोदी ने कहा कि मरने वालों की संख्या 100 पार कर चुकी है. सरकार आंकड़ों को छुपा रही है. पुलिस के डर से बड़ी संख्या में लोगों ने शवों को जला दिया है. अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है. सरकार ने अस्पताल में सही व्यवस्था की होती तो लोगों को बचाया जा सकता था.
मरने वालों की संख्या 84 हो गई
बता दें कि बिहार स्थित छपरा में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के मामले में मरने वालों की संख्या 84 हो गई है. इस बीच छपरा के पुलिस अधीक्षक ने सख्त एक्शन लेते हुए इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय राम, चौकीदार हरि राय, दफादार कृष्षा सिंह और मशरख थाना के चौकीदार रामनाथ मांझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं, मशरख थानाध्यक्ष और एक अन्य चौकीदार को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. इसके अलावा साथ ही कई अन्य पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की गतिविधि पर सघन जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy: छपरा शराब कांड में पुलिसकर्मियों पर गाज, थानेदार समेत 4 सस्पेंड