पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार के कई महीने हो चुके हैं. लगातार बीजेपी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर पलटी मारने का आरोप लगाती रही है. इस बीच बिहार सरकार (Bihar Government) के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव (Vijendra Yadav) ने गुरुवार को बयान देकर एनडीए (NDA) में टूट के कारण का जिक्र किया. उन्होंने बीजेपी (BJP) के दो नेताओं का नाम लिया और कहा कि इनके कारण ही बिहार एनडीए में टूट हुई है.


दरअसल बीजेपी ने प्रदेश कार्यालय में एक पोस्टर लगाया है. इसमें बीजेपी शासन और महागठबंधन शासन की तुलना की गई है. इसी को लेकर विजेंद्र यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. कहा कि संजय जायसवाल और विजय सिन्हा के कारण ही एनडीए में टूट हुई है. जो लोग सरकार पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें यह भी बताना चाहिए कि जब वह सरकार में थे तब वह क्या कर रहे थे?


अपने काम के बारे में बताएं


ऊर्ज मंत्री विजेंद्र यादव ने आगे कहा कि बीजेपी ने क्या किया है वो बताए. कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में विजय कुमार सिन्हा मंत्री थे लेकिन आज चिल्ला रहे हैं. मंत्री रहते हुए उन्होंने क्या काम किया? वे पहले अपना परफॉर्मेंस बताएं. कहा कि विपक्ष में रहते हैं तो उल्टा सीधा बोलते रहते हैं. पक्ष में रहते हैं तो काम नहीं करते हैं.


मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं


वहीं दूसरी ओर छपरा में जहरीली शराब से जिनकी मौत हुई है उनके परिजनों को मुआवजा नहीं देने को लेकर विजेंद्र यादव ने कहा कि मुआवजा देने का कोई प्रावधान कानून में नहीं है. बीजेपी वाले को जो करना है वह करते रहें. सबसे ज्यादा जहरीली शराब से मौत के मामले में मध्य प्रदेश ऊपर है. दूसरे नंबर पर हरियाणा है. यहां की सरकार मृतकों के परिजनों को मुआवजा क्यों नहीं दे रही है?


यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में हाई कोर्ट के सामने से दिनदहाड़े वकील को उठाया, स्कॉर्पियो से पहुंची थी पुलिस, जानें पूरा मामला