पटना: बिहार बीजेपी (BJP) के मीडिया प्रभारी और उपाध्यक्ष रहे राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) जेडीयू (JDU) में शामिल हो गए. जेडीयू से 2010 में इस्लामपुर से विधायक थे. 2014 में राजीव रंजन बीजेपी में आ गये थे जब लालू-नीतीश साथ हुए थे. राजीव रंजन ने कुछ दिन पहले बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि राजीव रंजन कुर्मी समाज से हैं. नालंदा में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. वहीं. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की मौजूदगी में रविवार को राजीव रंजन जेडीयू में शामिल हुए. 


बीजेपी पर बोला हमला


इस दौरान ललन सिंह ने कहा कि राजीव रंजन हमारे पुराने साथी हैं.  बीच में रास्ता भटक कर सबसे 'बड़का झूठा पार्टी' बीजेपी में चले गए थे. अपना घर अपना होता है. किराये के घर में गए थे. इनको पूरा सम्मान दिया जायेगा. वहीं, ललन ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में आए बीजेपी को आठ साल हो गए लेकिन बीजेपी के किसी नेता में हिम्मत नहीं है कि बता पाएं कि आठ साल में मोदी सरकार ने कौन सा काम लोगों के हित में किया है.


'केंद्र सरकार सिर्फ योजना बनाती है'


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ योजना बनाती है.आयुष्मान भारत योजना और उज्जवला योजना सिर्फ नाम के लिए चला है. आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख का मुफ्त इलाज हो रहा है या नहीं, इस संबंध में जानकारी नहीं लेना है. उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर मिल रहा है या नहीं, यह केंद्र पता को पता नहीं है. गरीबों के खाते में 15 लाख रुपये पहुंचाने की बात की थी. आज तक 15 रुपये नहीं पहुंचा. 


बीजेपी धार्मिक उन्माद फैलाती है- ललन सिंह


जेडीयू नेता ने कहा कि बीजेपी सुबह से शाम तक सिर्फ धार्मिक उन्माद फैलाती है. बीजेपी देश को बांटने का काम कर रही है. बिहार सरकार की योजनाओं को भारत सरकार अपनी योजना बताकर दूसरे राज्यों में लागू कर रही है. हर घर बिजली योजना, हर घर जल योजना, साइकिल, पोशाक योजना. बिहार सरकार की जो योजना चल रही है उसमें केंद्र सरकार पैसा दे रही थी, जिससे वो अपनी योजना बता सके. नीतीश कुमार ने हाथ जोड़ लिया. वहीं, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को लेकर उन्होंने कहा कि ये आरजेडी का अंदरुनी मामला है. आरजेडी इस पर निर्णय लेगी.


ये भी पढे़ं: Bihar Politics: महागठबंधन में महाभारत! जेडीयू को लेकर RJD में भारी बौखलाहट, अब पार्टी की ओर से आया ये बड़ा बयान