पटना: बिहार विधानसभा की पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के तीखे सवालों पर भड़के सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया से सूबे की सियासत गरमा गई है. इस मुद्दे पर वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में सदन में सीएम नीतीश के बर्ताव की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने आलोचना की और कहा कि सीएम नीतीश पगला गए हैं, इसलिए गुस्सा रहे.


राबड़ी देवी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, " अरे हमलोग सदन में सजेशन दिए थे, हम दिए थे लेकिन उसपर कोई सुनवाई नहीं हुई. हम लोग विपक्ष में बैठे हैं इसलिए हमलोगों की आवाज को दबाया जाता है. कोई सुनवाई नहीं होती है."


राबड़ी ने कहा, " मुख्यमंत्री 15 साल से एक ही भाषण दे रहे हैं. हमलोग लगातार सुन रहे हैं. वो 24 घंटा काम करते हैं, इसलिए पगला गए हैं. पागल हो गए हैं, इसलिए गुस्सा हो रहे हैं. उनको कौन जानता था देश में? हमलोगों को 75 सीट आया, उनको 43 आया. जनता ने हमारा साथ दिया है, उनको लात मारा है. सत्ता हमलोग का था, लेकिन हमलोगों से छीना गया है."


मालूम हो कि बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर कुछ व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी थी. ऐसे में तेजस्वी यादव के आरोपों से बौखलाये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर जवाबी हमला करते हुए कहा था कि यह मेरे दोस्त का बेटा है इसलिए मैं अब तक चुप था. मैं इसके बाप की उम्र का हूँ. ये बकवास कर रहा है, झुठ बोलता है.


गुस्से में नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि तुमको डिप्टी सीएम किसने बनाया था? आप चार्जशीटेड हो, तुम क्या करते हो मैं सब जनता हूँ. 2017 में घोटाले के आरोप लगे थे तो क्यों नहीं एक्सप्लेन किये थे? सारे लोग तुम्हारी एक-एक बात जानते हैं.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: चुनावी सभा में सीएम नीतीश पर प्याज फेंकने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार



बिहार : बीजेपी ने सुशील कुमार मोदी को किया एडजस्ट, डिप्टी सीएम के बदले मिली राज्य सभा की उम्मीदवारी