Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का बड़ा बयान, JDU को बताया 'डूबती नाव'
Tarkishore Prasad Statement: रविवार को तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. कहा नीतीश कभी इसे तो कभी उसे नेतृत्व देते. ऐसे में दल के लोग तो नाराज होंगे ही.
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Upendra Kushwaha) ने जेडीयू को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि जेडीयू नेतृत्वहीन पार्टी हो गई है. एनडीए से हटने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पार्टी की ऐसी स्थिति बना दी है कि वहां भगदड़ मच गया है. दल के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष के क्या मायने हैं सबको पता है. मुख्यमंत्री कभी आरजेडी को नेतृत्व देने की बात करते, कभी राष्ट्रीय विपक्षी दल को नेतृत्व देने की बात करते. उनके बदलते बयान भी देखें तो इससे चीजें पता चलती हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भी कई दावे किए और कहा है कि अगर वो बीजेपी में आएंगे तो शीर्ष नेतृत्व विचार करेगी और उम्मीद है कि पार्टी में उनका स्वागत भी करेगी.
‘उपेंद्र कुशवाहा बीजपी में आना चाहें तो करेंगे स्वागत’
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जेडीयू एक डूबती नाव है. पार्टी पूरी तरह से नेतृत्वहीन हो गई है. उधर, जो अपना राज्य स्तर पर राजनीतिक भविष्य देखना चाह रहे वो नीतीश से निराश हैं. जाहिर सी बात है वो बीजेपी या किसी अन्य दल में में आना चाहेंगे. उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा कि वो जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं. इस पद की भी अपनी एक गरिमा है, लेकिन जिस तरह से इस पद को खिलौना बना दिया है. उपेंद्र कुशवाहा को अप्रसांगिक बना दिया है. जाहिर सी बात है कि वो निराश हैं इसलिए बीजेपी से जरूर जुड़ना चाहेंगे. जो खबरें चल रही है कि वो बीजेपी में आना चाहते हैं तो अगर वो आना चाहेंगे तो पार्टी का नेतृत्व इसे लेकर विचार भी करेगी. मुझे यकीन है कि यदि वो पार्टी में आना चाहेंगे तो बीजेपी उनका स्वागत भी करेगी.
जेडीयू में घमासान
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जेडीयू में तनातनी की स्थिति बनी है. कयास लगाए जा रहे कि वो जेडीयू का दामन जल्द ही छोड़ देंगे. कुशवाहा इस वक्त दिल्ली में हैं. बताया गया कि वो रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए वहां पहुंचे हैं. अस्पताल में इस दौरान बीजेपी के कई नेता से भी उनकी मुलाकात हुई है. इनही सब चीजों को लेकर कयास लगाए जा रहे कि नीतीश के कुश बीजेपी में शामिल हो सकते. हालांकि जेडीयू की ओर से कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है वो नीतीश कुमार के करीबी हैं. बीजेपी से कभी हाथ नहीं मिलाएंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जेडीयू ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कर दिया बड़ा दावा, BJP पर भी हमला, कहा- CM नीतीश ने तो...