Bihar Politics: पूर्व IPS अधिकारी बीके सिंह VIP में शामिल, बताया क्यों ली पार्टी की सदस्यता, अब सहनी ने किया ये बड़ा दावा
BK Singh Joins VIP: पार्टी कार्यालय में सोमवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर बीके सिंह ने मुकेश सहनी को 85 साल पुरानी अष्टधातु से बनी एक तलवार भेंट की.
पटना: पूर्व आईपीएस अधिकारी ब्रजकिशोर सिंह (Braj Kishor Singh) सोमवार (10 जुलाई) को अपने समर्थकों के साथ विकासशील इंसान पार्टी (VIP) में शामिल हो गए. वीआईपी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर बीके सिंह ने मुकेश सहनी को 85 साल पुरानी अष्टधातु से बनी एक तलवार भेंट की.
सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि बीके सिंह ने भेंट स्वरूप जो पुरानी तलवार दी है यह प्रतीक है कि युद्ध में उतरने के लिए अच्छा हथियार भी होना चाहिए. वीआईपी अब राजनीति में आर-पार की लड़ाई लड़ने जा रही है.
मुकेश सहनी बोले- अब सोच बदलनी होगी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहनी ने आगे कहा कि पहले लोगों की सोच थी कि वीआईपी केवल निषादों की पार्टी है, लेकिन अब यह सोच बदलनी होगी. उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के वैसे लोग जो सामाजिक न्याय के पक्षधर हैं और गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं, वीआईपी से जुड़ रहे हैं. सहनी ने दावा करते हुए कहा कि जिस तरह वीआईपी को लोगों का समर्थन मिल रहा है वह पार्टी के लिए उत्साहजनक है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसका परिणाम भी दिखेगा.
बीके सिंह ने कहा- बिहार के लोगों की सेवा करूंगा
वहीं दूसरी ओर वीआईपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बीके सिंह ने सहनी का आभार जताया. कहा कि अब तक दिल्ली पुलिस के अधिकारी के नाते दिल्ली के लोगों की सेवा करता था अब बिहार के लोगों की सेवा करूंगा. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी के काम और बोलने में बहुत अंतर नहीं है. जो बोलते हैं उसे वे करते भी हैं. उन्होंने वीआईपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वे किसी भी दायित्व से पीछे नहीं हटेंगे.
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor News: पीके बोले- बिहार में जब भी RJD सरकार में आती है, तो समाज में बढ़ते हैं असामाजिक तत्व