सिवान: बिहार के सिवान संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके आरजेडी के दिवंगत नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन को काफी समय गुजर गया है. लेकिन अब भी विभिन्न पार्टी के नेताओं का उनके परिजनों से मिलने का दौर जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार की देर रात आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब से मिलने सिवान पहुंचे. बिहार सरकार में मंत्री रह चुके सिद्दीकी ने बंद कमरे में ओसामा से घंटों बातचीत की. अब दोनों के मुलाकात के बाद कयासों के बाजार गर्म है. 


डैमेज कंट्रोल में जुटी आरजेडी


दरअसल, मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद आरजेडी की ओर से जैसा रवैया अख्तियार किया गया, उससे दिवंगत नेता के परिजनों में नाराजगी है. इस बात का फायदा उठाते हुए कई पार्टी, उन्हें न्योता दे रही है. ऐसे में अन्य पार्टी में शामिल होने के कयासों से घबराई आरजेडी अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. यही वजह है कि शहाबुद्दीन के सबसे करीब रहे सिद्दकी को मान मनौव्वल के लिए उनके घर भेजा गया. ताकि शहाबुद्दीन का परिवार आरजेडी का हिस्सा बने रहे. 


तेजस्वी ने अब तक नहीं की मुलाकात


बता दें कि इससे पहले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव दो बार सीवान पहुंचकर ओसामा से मुलाकात कर चुके हैं. उनके अतिरिक्त पार्टी के कई नेता ओसामा से मिलने पहुंचे हैं. लेकिन अभी तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनसे मुलाकात नहीं की है. ना ही इस मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर कुछ बयान दिया है. 


मुलाकात के कोई राजनीतिक मायने नहीं


ओसामा से घंटों बातचीत कर बाहर निकले अब्दुल बारी सिद्दीकी से जब उनके आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत कारणों से आया हूं. शहाबुद्दीन का जाना पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है. वहीं, हिना-ओसामा के पार्टी बदलने के चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि यह सब बकवास है. मनगढ़ंत बातें हैं. कभी ओसामा ने कहा है क्या वो पार्टी बदलने वाले हैं. वहीं, जब उनसे जगदानंद सिंह के इस्तीफे के बारे में पूछा गया तो  उन्होंने खुलकर कुछ नहीं कहा. गोल गोल बातें कीं और फिर गाड़ी में बैठ कर चलते बने.


यह भी पढ़ें -


RJD Ruckus: सुशील मोदी बोले- आरजेडी बाहुबलियों की पार्टी, जगदानंद जैसे भले लोगों का रहना मुश्किल


बिहार: नाव पलटने से तीन लोगों की मौत, दो को किया गया रेस्क्यू, अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे सभी