जहानाबाद: बिहार में जेडीयू (JDU) के अंदर ललन सिंह (Lalan Singh) और आरसीपी सिंह (RCP Singh) के बीच शह और मात का खेल जारी है. ऐसा लग रहा है कि ललन सिंह ने आरसीपी सिंह के राइट हैंड कहे जाने वाले पूर्व विधायक अभय कुशवाहा (Former MLA Abhay Kushwaha) को अपने पाले में कर लिया है. अभय कुशवाहा अब पार्टी और नीति की बात कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने बड़ा बयान दिया. पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि हमलोग पार्टी के खास हैं और नेता के खास हैं. नेता के नेतृत्व में विश्वास करते हैं. हमारी पार्टी की नीति और सिद्धांत जो है हम उसकी विचारधारा पर चलते हैं.
दरअसल, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह का जहानाबाद आगमन होना है. इससे पहले अभय कुशवाहा जहानाबाद में कार्यकर्ताओं के साथ उनके पक्ष में फील्डिंग सजाने में लग गए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वर बिंद की मौत के बाद उनकी मातमपुर्सी करने उनके गांव जाने वाले हैं. इससे पहले गुरुवार को पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने पार्टी की नीति और सिद्धांत की बात की है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सीबीआई रेड पर भड़कीं रोहिणी आचार्या तो दीपा मांझी ने दी चेतावनी, ए बहिन... तूहो लाईने में हो
लाव लश्कर के साथ आ चुके हैं आरसीपी सिंह
बता दें कि आरसीपी सिंह 24 जुलाई को ही पूरे लाव लश्कर के साथ मातमपुर्सी करने आए थे. उस दौरान ‘बिहार का सीएम कैसा हो आरसीपी सिंह जैसा हो’ के नारे भी लगे थे. इस दौरान आरसीपी सिंह ने इशारों-इशारों में नीतीश कुमार को बख्तियारपुर का खुद को नालंदा का कह कर हमला बोला था.
इधर, इस कड़ी में आरसीपी सिंह के राइट हैंड माने जाने वाले पूर्व विधायक अभय कुशवाहा का ललन सिंह के पक्ष में आना आरसीपी खेमे के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है. बता दें कि आरसीपी सिंह ने केंद्रीय मंत्री बनने पर अभय कुशवाहा को अपना निजी सचिव बनाया था.
यह भी पढ़ें- Watch: पहले पीटा... फिर शर्ट तक उतार दी, इसके बाद युवक को घसीटने लगे बदमाश, समस्तीपुर का VIDEO वायरल