सीवान: बिहार के विधानसभा सीटों पर होने वाला उपचुनाव सम्पन्न हो गया है. शनिवार को दोनों सीटों पर मतदाताओं ने उम्मीदवारों की किस्मत को ईवीएम में बंद कर दिया है. इधर, चुनाव खत्म होने के बाद नेताओं की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में बीजेपी (BJP) के पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय (Tunna Pandey) ने उपचुनाव में आरजेडी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में आरजेडी दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगी. इसके बाद राज्य में आरजेडी की सरकार बनेगी. तभी दाहा नदी पुल का मरम्मती कार्य होगा. वहीं, जांच कमिटी गठित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई भी होगी. 


आमरण अनशन पर बैठने का किया एलान


बता दें कि पूर्व एमएलसी ने टुन्ना पांडेय ने दाहा पुल के मरम्मती कार्य को लेकर आमरण अनशन करने की घोषणा की है. शनिवार को उन्होंने कहा कि दो नवंबर के बाद दाहा नदी पुल के मरम्मती कार्य को लेकर वे आमरण अनशन पर बैठेंगे. उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने दो महीने बीत जाने के बाद भी अब तक जांच के लिए कोई कमेटी नहीं बनाई है. सरकार उस पर कमेटी गठित कर जांच कराए और दोषियों पर कार्रवाई करे. साथ ही मरम्मती का कार्य जल्द कराए.


Bihar Panchayat Election: गांव का विकास नहीं होने से नाराज 81 साल के बुजुर्ग ने किया नामांकन, कहा- जीत हासिल हुई तो...


दो महीने से आवागमन है बाधित


मालूम हो कि समय से पहले ही सीवान के दाहा नदी पर बने पुल में दरार आ गया है, जिस कारण पिछले दो महीनों से जिला प्रशासन ने पुल पर आवागमन बंद करा दिया है. इस वजह से सीवान शहर दो भागों में बंट गया है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. व्यवसायियों पर सबसे अधिक असर पड़ा है.



यह भी पढ़ें -


जम्मू कश्मीर में LoC के पास हुए ब्लास्ट में बिहार का लाल समेत दो जवान शहीद, तेजस्वी यादव ने जताया शोक


Bihar News: पैरा-लीगल वॉलंटियर के रूप में काम करेंगे किन्नर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने सौंपी जिम्मेदारी