Bihar Politics:‘आप गोली चलाएंगे तो हम भी चलाएंगे’, नागमणि बोले- हमारी सरकार बनी तो फ्री रिवॉल्वर देंगे सबको
Nagmani Statement: शनिवार को नागमणि ने ये बातें कहीं हैं. उन्होंने बिहार सरकार पर भी हमला बोला. कहा कि कुशवाहा समाज के लोगों की हत्या कर रही और नीतीश कुमार की सरकार प्रशासन नाकाम है.
पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि (Nagmani Kushwaha) ने सरकार से कुशवाहा समाज के लोगों को राइफल का फ्री लाइसेंस देने की मांग की. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार की सरकार पर भरोसा नहीं है. कुशवाहा समाज के उभरते नेता और लोगों की हत्या हो चुकी और हो रही है. कहा कि साल 2025 में अगर उनकी सरकार बनेगी तो सभी को लाइसेंस फ्री राइफल देंगे ताकि लोग अपनी सुरक्षा खुद कर सकें. बिहार सरकार और सूबे में लॉ एंड ऑर्डर पर जमकर हमला बोला.
कुशवाहा समाज के लोगों की हत्या पर आक्रोश
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कम से कम 50 उभरते कुशवाहा समाज के लोगों को हत्या हुई है. कुछ दिन पहले पटना सिटी में कुशवाहा के एक उभरते नेता की हत्या कर दी गई. ऐसा क्यों हो रहा उनके साथ? लोग मान के चलते हैं कि उनके पास सुरक्षा का सही इंतजाम नहीं है इसलिए उनको टारगेट किया जा रहा. अगर जरूरत हो और पैसे की कमी भी हो तो जमीन बेंच दें और लाइसेंस वाला राइफल लें. कुशवाहा समाज से अपील करते हुए ये बातें कहीं. कहा कि इससे वो अपनी सुरक्षा खुद कर सकते. सरकार और प्रशासन अगर सुरक्षा देती तो इतने बड़े पैमाने पर उनके समाज के लोगों की हत्या नहीं होती. साफ तौर पर कहा कि सरकार सक्षम नहीं है इसलिए सुरक्षा नहीं दे पा रही.
अमेरिका वाला सिस्टम लाएंगे
आगे कहा कि अगर हमारी 2025 में सरकार बनेगी तो जिस तरह से अमेरिका में फ्री लाइसेंस है. रायफल, बंदूक मार्केट से खरीदिए और अपनी सुरक्षा खुद कीजिए. अगर हमारी सरकार आएगी तो हम लोग भी रिवॉल्वर फ्री करेंगे. क्योंकि आपके हाथ में राइफल होगा, हमारे हाथ में होगा. अगर आप गोली चलाएंगे तो हम गोली चलाएंगे. लोग अपनी सुरक्षा खुद कर सकेंगे.
कुशवाहा वोट बैंक का सहारा
बता दें कि नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने के बाद कुशवाहा समाज पर राजनीति तेज हो गई है, उसकी मुख्य वजह है कि जातीय राजनीति समीकरण देखें तो बिहार में लगभग 16% यादव हैं तो 8% कुशवाहा समाज के लोग हैं. कुशवाहा समाज बिहार में दूसरी सबसे बड़ी जाति के रूप में है. ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा ने पहले ही नीतीश कुमार से दूरी बना ली है और अब नागमणि भी कुशवाहा वोट बैंक के सहारे अपनी राजनीति को चमकाने में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें- Crime News: गया में दो बच्चियों की कुएं में मिली लाश, दोनों सहेली 3 दिनों से थी लापता, हत्या कर शव को फेंकने की आशंका