पटनाहिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और उनके बेटे संतोष मांझी (Santosh Manjhi) 19 जून को दिल्ली गए हैं. दो-तीन दिनों तक दिल्ली में रहने का उनका प्रोग्राम है, लेकिन उनकी गैरहाजिरी में पार्टी के नेता साथ छोड़ रहे हैं. मंगलवार (20 जून) को जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव लाल मांझी सहित आधा दर्जन कार्यकर्ता जेडीयू में शामिल हो गए.


वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 'हम' के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव लाल मांझी सहित पार्टी के कार्यकर्ता शफीर उल हक, रामेश्वर बैठा, विनय बैठा, संतोष बैठा, अशोक सिन्हा सहित कई कार्यकर्ताओं को जेडीयू की सदस्यता दिलाई. मौके पर जेडीयू कोटे से मंत्री बने रत्नेश सदा, अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान, लेशी सिंह और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मौजूद रहे.


हम का दावा- सिर्फ एक व्यक्ति जेडीयू में गया


इधर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने दावा किया है कि इन नेताओं के जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव लाल मांझी काफी पहले से पार्टी से किनारा कर चल रहे थे. कई बैठकों में उन्हें बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंच रहे थे और नाराज चल रहे थे.


श्यामसुंदर शरण ने बताया कि ये सब महत्वाकांक्षी लोग हैं. इन्हें लोकसभा का टिकट चाहिए इसलिए वे जेडीयू में गए हैं. बाकी कोई नहीं गया है. जो लोग गए हैं वह जेडीयू के साथ ही थे. उन लोगों ने सिर्फ हम पार्टी की सदस्यता ले ली थी. पिछले एक सप्ताह में देख लें तो कितने लोग जेडीयू को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. यह सब चलता रहता है. इससे पार्टी की सेहत पर खतरा नहीं है.


बेटे के साथ 19 जून से दिल्ली में हैं मांझी


बता दें कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री संतोष सुमन उर्फ संतोष मांझी ने 14 जून को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद अपने बेटे के साथ जीतन राम मांझी 19 जून को दिल्ली चले गए. दिल्ली जाने से पहले जीतन राम मांझी और संतोष मांझी ने सबसे पहले बिहार के राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की थी. उसी दिन देर शाम को दिल्ली रवाना हो गए थे. जीतन राम मांझी ने उस दिन कहा था कि हम लोग दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. साथ ही थर्ड फ्रंट की भी बात होगी.


यह भी पढ़ें- जेपी नड्डा का बिहार दौरा स्थगित, 24 को आने वाले थे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अमित शाह को लेकर क्या है अपडेट?