पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पांच सालों बाद फिर एक बार जुलाई माह से जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत के बाद बिहार बीजेपी (BJP) के मंत्रियों ने सहयोग कार्यक्रम की शुरुआत की. बीजेपी के बाद जेडीयू (JDU) मंत्रियों ने भी जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत है. अब बिहार एनडीए के घटक दल हम (HAM) ने भी जनता दरबार लगाने का फैसला किया है. 


हर मंगलवार लगाएंगे दरबार


मिली जानकारी अनुसार हम के मंत्री संतोष मांझी (Santosh Manjhi) और विधायक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के पटना स्थित आवास पर हर मंगलवार को जनता दरबार लगाएंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने कहा, " हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और मंत्री संतोष मांझी के निर्देश पार्टी ने तय किया है कि पार्टी के मंत्री और विधायक हर मंगलवार को जनता से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे. वहीं, अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे."


जनता ने सेवा करने के लिए दिया मैंडेट


पार्टी प्रवक्ता ने कहा, " ये चीज़ बहुत स्पष्ट है कि जनता ने हमें जो मैंडेट दिया है वो सेवा करने के लिए दिया है. उसी को ध्यान में रखते हुए हमारे नेता ने साफ तौर पर कहा कि जनता की सेवा के लिए दिन रात काम करना होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है."


ऐसे में देखा जाए तो बिहार एनडीए में शामिल चार दलों में से तीन दल बीजेपी, हम और जेडीयू के नेता जनता से जुड़ने की कोशिश कर रह हैं. इस बाबत सभी अलग-अलग कार्यक्रम के तहत दरबार लगा रहे हैं. हालांकि, दरबार लगाना फैशन या वाकई जनता की परेशानी दूर करने के लिए है, ये तो वक्त ही बताएगा.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: बांका में नहाने के दौरान पानी में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों ने लगाई थी बांध पार करने की शर्त


बिहारः कैमूर में शौचालय की राशि के आवंटन में घोटाला, लाभुक को पैसा भी नहीं मिला और कंप्यूटर पर दिखा दिया भुगतान