Bihar Politics: HAM प्रवक्ता दानिश रिजवान का इस्तीफा, महिला ने लगाया था रेप करने का आरोप, पार्टी का आया बड़ा बयान
Danish Rizwan Resignation: दानिश रिजवान ने आरोप लगने के बाद यह फैसला लिया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री संतोष सुमन ने रविवार को इस पर बयान दिया.
पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हम (HAM) प्रवक्ता दानिश रिजवान पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया है. उनके इस्तीफे को लेकर पार्टी की ओर से बड़ा बयान भी रविवार को सामने आया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि इस घटना की उन्हें जानकारी नहीं है. हालांकि अभी तक दानिश रिजवान का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. जांच के बाद पार्टी कोई निर्णय लेगी.
मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. सच सामने आएगा. दोषी होंगे तो कार्रवाई होगी. निर्दोष होने पर बच जाएंगे. उनके इस्तीफे पर क्या करना है इस पर एक दो दिन में विचार करेंगे. बता दें कि इधर, दानिश रिजवान अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मुजफ्फरपुर में महिला की दोनों किडनी निकालने के मामले में सामने आई सच्चाई, पटना IGIMS का बड़ा खुलासा
क्या है पूरा मामला?
11 साल पुराने एक मामले में दानिश रिजवान पर रेप का मामला दर्ज किया गया है. झारखंड की रहने वाली एक अनुसूचित जनजाति की महिला ने दुष्कर्म की शिकायत झारखंड पुलिस से की थी. इसके बाद झारखंड पुलिस ने जीरो एफआईआर कर मामले को पटना के सचिवालय थाना ट्रांसफर कर दिया है.
पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच
इधर, महिला ने बीते गुरुवार को सचिवालय थाने में भी हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव दानिश रिजवान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. उसका यह भी कहना है कि उसका जो पुत्र है वह भी दानिश रिजवान का ही है. फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें- Supaul News: सुपौल में 4 युवकों की सड़क हादसे में मौत, सड़क जाम कर लोगों ने थाना के सामने किया हंगामा