पटनाः विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने हाल ही में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को छोटा भाई बताया था. इस बयान से वो सुर्खियों में बने रहे, लेकिन मुकेश सहनी का लालू-तेजस्वी प्रेम उनपर ही भारी पड़ सकता है. क्योंकि उनकी ही पार्टी के एक विधायक राजू सिंह इस लालू-तेजस्वी प्रेम से नाराज दिख रहे हैं.
शनिवार को वीआईपी के विधायक राजू सिंह (MLA Raju Singh) ने तेवर दिखाते हुए कहा कि मुकेश सहनी अगर लालू-तेजस्वी प्रेम दिखाते हैं तो मैं सोचने पर मजबूर हो जाऊंगा. कतई मंजूर नहीं होगा कि मैं लालू यादव की पार्टी के साथ जाऊं. राजू सिंह ने कहा कि- “मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी से इन्हीं सब मुद्दों पर बात करूंगा. अगर आरजेडी से गठबंधन करेगी वीआईपी तो मैं अपने अध्यक्ष मुकेश सहनी की बात नहीं सुनूंगा, बल्कि मैं अपने क्षेत्र की जनता की बात सुनूंगा.”
यह भी पढ़ें- UP Election 2022: अब बीजेपी का इंतजार नहीं! यूपी में CM नीतीश कुमार की पार्टी ने तैयार कर ली 26 सीटों की पहली सूची
हो सकता है मध्यावधि चुनाव
वहीं दूसरी ओर राजू सिंह ने जमुई सांसद चिराग पासवान द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि चिराग पासवान अगर यह कह रहे हैं कि मध्यावधि चुनाव होगा तो इसे इनकार भी नहीं किया जा सकता है. जिस तरह से बयानबाजी हो रही है उससे मुझे भी लग रहा है कि मध्यावधि चुनाव हो सकता है. बता दें कि राजू सिंह पिछले चार बार से विधायक रह चुके हैं. वह बीजेपी और जेडीयू के टिकट पर भी चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार वीआईपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.