Bihar Politics: अमित शाह के आने से पहले ही सियासत तेज, JDU ने बताया बिहार क्यों आ रहे हैं गृह मंत्री
JDU Reaction: जेडीयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को नालंदा में बयान दिया है. श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कर्म भूमि है. यहां नफरत की कोई गुंजाइश नहीं है.
नालंदा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 25 फरवरी को बिहार आने वाले हैं. पटना में आयोजित होने वाले बीजेपी के कार्यक्रम से पहले ही बयानबाजी शुरू हो गई है. बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार गुरुवार को बिहार शरीफ के सर्किट हाउस पहुंचे. यहां इलाके के कई जनप्रतिनिधि के साथ-साथ आम लोगों से मुलाकात की. मंत्री श्रवण कुमार का आज उनके विधानसभा क्षेत्र नूरसराय में कई कार्यक्रम है. इसमें शामिल होने के लिए वे पहुंचे हैं. गृह मंत्री के लगातार बिहार दौरे के सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अमित शाह नफरत फैलाने के लिए आ रहे हैं.
श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्म भूमि है. यहां नफरत की कोई गुंजाइश नहीं है. अमित शाह बिहार आ रहे हैं पर लोगों को उनसे अपेक्षा और उम्मीद है कि बिहार को विशेष राज्य का देंगे, पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा करेंगे. बिहार के लोगों के दिल में नफरत की जगह नहीं है.
नीतीश कुमार ने बनाया इतिहास
जीतन राम मांझी की यात्रा पर पूछे गए सवाल का सवाल का जवाब देते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सबको अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार करने का हक है. प्रचार कर रहे हैं अच्छी बात है. एक और सवाल का जवाब देते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने ऐसी लकीर खींची है कि उसे अब कोई छोटा नहीं कर सकता और ना ही उससे बड़ी लकीर कोई खींच सकता है. नीतीश कुमार ने जो काम किया है वह इतिहास बनाने का काम किया है.
श्रवण कुमार ने कहा कि पूरे देश में बिहार की योजनाओं की चर्चा हो रही है. बिहार के मॉडल को अपनाने के लिए पूरे देश के लोग लगे हुए हैं. इसी से बीजेपी भारत मुक्त बनेगा जब बिहार का मॉडल सब जगह लागू होगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में गुंडों अपराधियों को कौन दे रहा संरक्षण? नित्यानंद राय ने लिया नीतीश-तेजस्वी का नाम