Bihar Politics: 'क्या CM नीतीश कुमार गुंडा हैं?' RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने BJP के नेताओं से किए सवाल
बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने कहा था कि 90 के दशक से पहले कांग्रेस की सरकार में कुछ लोग सेवा के लिए सत्ता में आए थे तो कुछ लोग मेवा खाने के लिए आए थे. इसी पर जगदानंद ने जवाब दिया है.
पटनाः आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) और मंत्री जीवेश मिश्रा (Jibesh Mishra) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए बिहार के मुख्यमंत्री का नाम लिया और एक सवाल के जवाब में पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार 1990 के दशक में सांसद थे तो वह क्या गुंडे थे?
दरअसल, बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि 90 के दशक से पहले कांग्रेस की सरकार में कुछ लोग सेवा के लिए सत्ता में आए थे तो कुछ लोग मेवा खाने के लिए आए थे. कांग्रेस के लिए बूट लूटने का काम करते थे. 1990 में लालू यादव (Lalu Yadav) की सरकार आई तो गुंडे मवाली लोग विधायक और सांसद बन गए.
यह भी पढ़ें- बिहार के 13 जिलों में नए DM, 8 आईपीएस अफसरों का तबादला, 5 जिलों में नए एसपी, एक नजर में यहां देखें पूरी लिस्ट
'हमारे यहां गुंडे और अपने यहां मंत्री बना लिए'
इधर, जगदानंद सिंह ने इसी को लेकर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा- "90 के दशक में गुंडे लोग लोकसभा में चले गए, विधानसभा चले गए. ये बताया जाए कि क्या सिद्दीकी जी गुंडा हैं? रघुवंश प्रसाद गुंडा थे? अफसोस कि नीतीश भी उसी दौर में लोकसभा में गए. इसी दौर में बीजेपी अध्यक्ष के पिता भी आरजेडी में आए क्या वह गुंडे थे? नीतीश के नवरत्न में शामिल लोग ही इनकी सरकार के साथ थे. शहाबुद्दीन तो 90 के पहले भी निर्दलीय विधायक बन गए थे. उसे जनता ने पहले ही चुन लिया था, लेकिन 90 के जिस दौर के नेताओं को यह लोग गुंडा बता रहे हैं वे लोग हमारे यहां से ही कई नेताओं को लेकर अपने यहां रखे हैं. हमारे यहां वो लोग गुंडा थे और अपने यहां मंत्री बनाते हो."
'पैसे के बल पर मंत्री बने जीवेश मिश्रा'
मंत्री जीवेश मिश्रा को लेकर जगदानंद सिंह ने कहा कि पैसे के बल पर मंत्री बन गए हैं. लालू यादव के पाप को देख रहे हैं और पूजा-पाठ कराने की बात कर रहे हैं. लालू यादव की पूजा मानवता है. जो लोग लालू यादव के भूरे बाल को साफ करने की बात करते हैं, 15 ऐसे नेता थे जो उसी लालू यादव की सरकार में मंत्री बने थे. तेजस्वी ने जिस तरह से सभी जाती के नेताओं को एकजुट किया इससे बीजेपी के लोग घबरा गए हैं.
यह भी पढ़ें- Rohtas Accident: रोहतास में 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत, कार ने तीन को कुचला, एक पिकअप चालक की भी गई जान