(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: जगदानंद सिंह को पत्रकारों पर आया 'प्यार', कहा- धूप में नहीं पार्टी कार्यालय में बैठिए, चाय-पानी भी पीजिए
Bihar Politics: कुछ दिनों पहले जगदानंंद सिंह ने पत्रकारों को हिदायत दी थी कि अगर वे बार-बार सवाल करेंगे तो पार्टी कार्यालय में उनकी एंट्री प्रतिबंधित कर दी जाएगी.
पटना: पत्रकारों पर हमेशा बिफरे रहने वाले आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) को आजकल पत्रकारों पर बड़ा प्यार आ रहा है. यही वजह है कि अक्सर पत्रकारों को फटकार लगाने वाले जगदानंद सिंह ने अब पार्टी कार्यालय में पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था की है. साथ ही उनके चाय और पानी का भी इंतजाम कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, " हम पानी पिलाएंगे, चाय पिलाएंगे. बाकी जो करने का मन हो करो. वो पार्टी कार्यालय में जहां बैठना चाहेंगे वहां कुर्सी लगवा देंगे."
पत्रकारों के प्रति मेरी जिम्मेदारी
जगदानंद सिंह ने कहा, " पत्रकार भी तो बिहार के नागरिक हैं. हम बिहार में सामाजिक परिवर्तन के लिए राजनीति करते हैं. पत्रकार भी गरीब और कमजोर घर के लड़के हैं. इनके प्रति मेरी जिम्मेदारी है. राष्ट्रीय जनता दल वाले अन्य लोगों की तरह निर्देश थोड़ी देते हैं. हम लोगों की शिकायत करनी है तो करते रहिए. लेकिन आज से अंदर बैठिए. पानी और चाय पीजिए."
पत्रकारों को दी थी हिदायत
मालूम हो कि बीते दिनों आरजेडी में जारी विवाद के बीच जब तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचे थे तो जगदानंद सिंह वहां से निकल गए थे. इस दौरान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया था. सीधे गाड़ी में बैठे थे और चलते बने थे. वहीं, पत्रकारों को हिदायत भी दी थी कि अगर वे बार-बार सवाल करेंगे तो पार्टी कार्यालय में उनकी एंट्री प्रतिबंधित कर दी जाएगी. अब कुछ दिन पहले ही एंट्री पर बैन लगाने की हिदायत देने वाले जगदानंद सिंह का अचानक हृदय परिवर्तन कैसे हो गया ये तो वक्त ही बताएगा.
यह भी पढ़ें -
ट्रेन में ‘कैट वॉक’ करने के बाद विवाद बढ़ा तो सफाई देने आए गोपाल मंडल, कहा- लूज मोशन था