Bihar Politics: मान गए जगदानंद सिंह, कई दिनों बाद पहुंचे RJD कार्यालय, आते ही किया ये बड़ा काम
युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक को तेज प्रताप ने संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
पटना: सूबे के सियासी गलियारों में जारी चर्चाओं के बीच बुधवार को आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनके साथ रहे. दोनों नेताओं के आने की खबर सुनकर पत्रकार पार्टी कार्यालय पहुंचे, लेकिन दोनों में से किसी ने उनसे बात नहीं की और सीधे पार्टी कार्यालय के अंदर चले गए.
नए हाथों में सौंपी युवा आरजेडी की जिम्मेदारी
इधर, कई दिनों बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे जगदानंद सिंह ने जाते ही छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी गगन कुमार को सौंप दी. गगन एलएलबी के फर्स्ट ईयर के छात्र हैं और मूल रूप से जमुई के रहने वाले हैं. इससे पहले युवा विंग के अध्यक्ष आकाश यादव थे, जो तेज प्रताप यादव के करीबी मानें जाते हैं.
नाराजगी की थी चर्चाएं
मालूम हो कि बीते रविवार यानी 8 अगस्त को पार्टी के युवा प्रकोष्ठ की बैठक थी. प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक को तेज प्रताप ने संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और उन्हें हिटलर बताया था. पार्टी युवा विंग की बैठक के बाद से ही जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय नहीं जा रहे थे.
ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि तेज प्रताप की बातों से आहत होकर जगदानंद सिंह ने पार्टी से दूरी बना ली है. पत्रकार लगातार तेजस्वी से इस संबंध में सवाल कर रहे थे. हालांकि, कयासों के बीच बुधवार को जगदानंद सिंह पार्टी दफ्तर पहुंचे. लेकिन पहुंचते ही युवा विंग की जिम्मेदारी नए हाथों को सौंपना कहीं न कहीं ये सिद्ध करता है कि जगदानंद नाराज तो थे.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: आरजेडी के ट्वीट पर JDU का पलटवार, तेजस्वी से कहा- शेर का बेटा हो भाग मत जाना
बिहारः BPSC से बहाल होंगे 45 हजार से अधिक प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक, कैबिनेट की बैठक में मंजूरी