पटनाः आरजेडी के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदान‍ंद सिंह की ओर से दिए गए एक बयान के बाद उनकी जमकर किरकिरी हो रही है. दरअसल, जगदानंद सिंह बीते शनिवार को प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों से सड़क पर बैठने का आह्वान कर रहे थे, लेकिन प्रदर्शन में शामिल कुछ युवा उनकी बार-बार की अपील के बाद भी बैठने को तैयार नहीं दिख रहे थे. इस पर उन्होंने कह दिया कि जींस पहन कर प्रदर्शन में आए कुछ लोग आरजेडी के कार्यकर्ता नहीं बल्कि बीजेपी और आरएसएस के एजेंट हैं. जींस पहनने वालों से राजनीति नहीं होगी, ये लोग नेता नहीं बन सकते हैं.


इधर, इसी बयान के बाद जेडीयू नेता निखिल मंडल ने जगदानंद सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “जगदानंद जी आप वरिष्ठ और आदरणीय हैं, लेकिन आपके इस फरमान को मानेगा कौन? आपके दल के सर्वमान्य नेता जिसे आपलोग मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं वह तो खुद जींस पैंट पहनकर घूमते रहते हैं. तेजप्रताप यादव तो कई सारे वीडियो स्वैग के साथ बनाते हैं और अलग-अलग कंपनी की जींस पहनते हैं. कैसे कहिएगा कि ये लोग आरजेडी में राजनीति नहीं कर सकते हैं? क्यों अपनी भद पिटाते हैं. आपको भी पता है कि आपकी हैसियत आरजेडी में कुछ बची नहीं है. बचकर रहिए ऐसे बयानों से नहीं तो आपकी फजीहत तय है.”


आरजेडी को दी जा रही अब मानसिकता बदलने की नसीहत


बता दें कि आरजेडी के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह ने शनिवार को जाति आधारित जनगणना सहित अन्‍य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन के दौरान जींस पहनने वाले युवाओं पर भी टिप्‍पणी कर दी थी. उनके इस बयान के बाद बीजेपी और जेडीयू के नेता आरजेडी को मानसिकता बदलने की नसीहत दे रहे हैं.


सड़क पर ही जगदानंद सिंह ने लगाई कार्यकर्ताओं की क्लास


बीते शनिवार को प्रदर्शन के दौरान प्रशासन ने इनकम टैक्‍स चौराहे के पास आरजेडी को रोक दिया था. इसके बाद जगदानंद के नेतृत्‍व में सभी कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठ गए थे. प्रदेश अध्‍यक्ष की अपील के बावजूद कुछ युवा भीड़ के बीच खड़े ही रह. उन्‍होंने संघर्ष और अनुशासन से आंदोलन करने की सीख भी दी. इसी दौरान उन्‍होंने कहा कि जींस पहन कर क्‍या फिल्‍म की शूटिंग करने आए हो? यह युवाओं के लिए आंदोलन का तरीका सीखने का समय है. अभी आंदोलन नहीं करोगे तो अपनी आने वाली पीढ़‍ि‍यों को क्‍या जवाब दोगे?


यह भी पढ़ें- 


RJD पोस्टर वारः तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव को माना मुख्यमंत्री, कहा- वो हमारे दिल में रहते हैं


आशीर्वाद यात्राः राज्य सरकार पर बरसे चिराग, कहा- गठबंधन में होकर भी यह गलती कर रहे नीतीश कुमार