पटना: आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बुधवार को कई दिनों बाद बिहार की राजधानी पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. कार्यालय पहुंचते ही उन्होंने पार्टी के संबंध में बड़ा फैसला किया. उन्होंने पार्टी के छात्र विंग की जिम्मेदारी गगन कुमार को सौंप दी. गगन एलएलबी के फर्स्ट ईयर के छात्र हैं और मूल रूप से जमुई के रहने वाले हैं. इससे पहले छात्र विंग के अध्यक्ष आकाश यादव थे, जो तेज प्रताप यादव के करीबी मानें जाते हैं. 


आकाश के संबंध में जानकारी नहीं 


पार्टी कार्यालय से निकलने के बाद जगदानंद सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान जब उनसे आकाश यादव को हटा गगन कुमार को छात्र आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, " मैंने किसी को अध्यक्ष बनाया ही नहीं था. आकाश को छात्र आरजेडी की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई थी. मेरी जानकारी में वह पद खाली था और आज उसे मैंने भर दिया है. आकाश यादव छात्र आरजेडी के अध्यक्ष पद पर कैसे थे, मैं इसकी जानकारी नहीं दे सकता हूं. लेकिन आज जो छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं, वह छात्रों के बीच के हैं और एक अच्छे छात्र नेता हैं." 


पोस्टर लगाने का पार्टी जारी करती है आदेश


वहीं, तेज प्रताप यादव से नाराजगी के संबंध में उन्होंने कहा, " मैं किसी पर नाराज हूं ये किसने कहा? मैं नाराज क्यों रहूंगा? यह सवाल कैसे उठता है?" पोस्टर मामले पर उन्होंने कहा कि कोई भी पोस्टर लगाते रहता है. लेकिन पार्टी के प्रदेश कार्यालय के आसपास पोस्टर लगाने का आदेश पार्टी द्वारा जारी किया जाता है. 


नरेंद्र मोदी हो सकते हैं हिटलर


तेज प्रताप के हिटलर वाले बयान पर उन्होंने कहा, " मेरे दल में हिटलर जैसा कोई काम नहीं होता. नरेंद्र मोदी हिटलर हो सकते हैं. लालू यादव और तेजस्वी नहीं. आरजेडी में सभी की बात सुनी जाती है. आरजेडी में अनुशासनहीनता नहीं है. दल का संविधान लोकतांत्रिक लोकतंत्र में विश्वास रखता है. मेरे दल में कोई मतभेद नहीं है. वहीं, तेज प्रताप द्वारा मीडिया बंधुओं पर केस करने की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष के नाते कह रहा हूं कि कोई भी मीडिया पर केस ना करें."


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: मान गए जगदानंद सिंह, कई दिनों बाद पहुंचे RJD कार्यालय, आते ही किया ये बड़ा काम


उफनती धार के बीच NDRF ने गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल, परिजनों ने खुश होकर बच्ची का नाम रख दिया गंगा