पटना: आरजेडी (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के एक बयान से बिहार की सियासत गरमा गई है. जगदानंद सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को लेकर बड़ा बयान दिया है. जगदानंद सिंह ने गुरुवार को एक चैनल के रिपोर्टर से बातचीत में कहा कि 2023 में तेजस्वी यादव बिहार के सीएम होंगे. नीतीश कुमार जिम्मेदारी सौंपेंगे.
जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की घोषणा के अनुसार ऐसा लग रहा है कि वे 2022 बीतने के बाद 2023 में देश की लड़ाई लड़ेंगे. नीतीश कुमार बिहार के भविष्य की लड़ाई तेजस्वी यादव के हाथों सौंप देंगे. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि देश नीतीश कुमार का तो बिहार तेजस्वी यादव का इंतजार कर रहा है.
यह भी पढ़ें- Patna News: राजधानी में बालू माफिया का खूनी खेल, 5 लोगों की मौत की खबर, अभी तक पुष्टि नहीं, एक शव मिला
नीतीश कुमार की फिसली थी जुबान
बता दें कि अभी हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई थी और उन्होंने तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री कह दिया था. इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. बीजेपी के नेताओं ने इस वीडियो को लेकर चुटकी भी ली थी.
2024 की तैयारी में जुटे हैं सीएम नीतीश
जगदानंद सिंह के बयान पर गौर करें तो यह तो तय है कि सीएम नीतीश कुमार की नजर अब मिशन 2024 पर है. इसके लिए वो लगातार विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के प्रयास में जुटे हैं. हालांकि वह कई बार यह भी कह चुके हैं कि वह केंद्र की राजनीति या प्रधानमंत्री बनने की उनकी इच्छा नहीं है. वो बस विपक्ष को मजबूत करना चाहते हैं ताकि 2024 में बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी जा सके. जगदानंद के बयान ने कई अटकलों को हवा दे दी है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मोबाइल चोर को यात्रियों ने ट्रेन से लटकाए रखा, फिर खिड़की से अंदर खींच कर दी सजा, LIVE VIDEO