Bihar Politics: CM नीतीश के मंत्री ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- नेता प्रतिपक्ष को जनता से अधिक परिवार की चिंता
जनक राम ने कहा कि बिहार के लोगों ने आरजेडी को नकार दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को परिवार की चिंता अधिक है. परिवारवादी पार्टियों ने कभी भी राज्य और देश की चिंता नहीं की है, ना आगे करेगी.

पटना: बिहार के आठ जिलों में बालू खनन पर रोक लगा दी गई है. एनजीटी द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद परेशानी बढ़ गई है. हालांकि, जल्द ही इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक किया जाएगा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को इसकी जानकारी दी जाएगी. साथ ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा. उक्त बातें बिहार सरकार के खान और भूतत्व मंत्री जनक राम (Janak Ram) ने शुक्रवार को कही. उन्होंने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
एनडीए सरकार के साथ है जनता
मंत्री की मानें तो अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई हो रही है. बालू का अवैध खनन नहीं होगा. विभाग तत्पर है, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. पत्रकारों की ओर से उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा कि बिहार के उपचुनाव में एनडीए (NDA) की जीत तय है. राज्य की जनता विकास के मुद्दे पर वर्तमान एनडीए सरकार के साथ है. विपक्षी दलों को हार की जानकारी मिल गई है.
तेजस्वी यादव को परिवार की चिंता
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती आरजेडी (RJD) सरकार में पैसे का खेल चलता था या कुंठित मानसिकता से सत्ता में वापस आने का प्रयास किया जाता था. लेकिन इस बार मतदाता एनडीए के पक्ष में है. हार को सुनिश्चित देख आरजेडी प्रत्याशी एनडीए नेताओं का फोटो लगाकर पर्ची बटवा रहे हैं. बिहार के लोगों ने आरजेडी को नकार दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को परिवार की चिंता अधिक है. परिवारवादी पार्टियों ने कभी भी राज्य और देश की चिंता नहीं की है, ना आगे करेगी.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

