पटना: बिहार में विजयादशमी पर राजनीतिक तल सोशल मीडिया पर भिड़ गए. 'छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं' कुछ इसी अंदाज में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जवाब दिया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने बुधवार (25 अक्टूबर) को ट्टीट कर एक एनिमेशन पोस्ट किया जिसके बाद सियासत और तेज हो गई है.
दरअसल, विजयादशमी पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को एक्स पर शुभकामना देते हुए एक एनिमेशन वीडियो अपलोड किया था. 20 सेकेंड के आसपास के इस वीडियो में बिहार की जनता को श्रीराम बताया गया था जबकि, रावण को चारा चोर, कुंभकर्ण को पलटीमार एवं 9वीं फेल को मेघनाध के पुतला के रूप में दर्शाया गया था. इसी पर जेडीयू भड़क गई.
बीजेपी की एनिमेशन पर जेडीयू का पलटवार
इस एनिमेशन वीडियो के बदले एनिमेशन वीडियो तैयार किया गया. पलटवार करते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एनिमेशन वीडियो पोस्ट किया. इसमें नीतीश कुमार को टाइम बम बना दिया गया. एनिमेशन में रावण के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दर्शाया गया. नीचे एक टाइम बम रखा गया जिसके ऊपर नीतीश कुमार का चेहरा लगाया गया जो चलते-चलते नरेंद्र मोदी के पेट में जाकर घुस जाता है. उस वक्त लिखा गया है 2021 उसके बाद धीरे-धीरे 2022-2023 की संख्या बढ़ती है. इसके साथ ही रावण का दस सिर भी नीचे गिरने लगता है. 2024 आते ही ब्लास्ट होता है फिर लिखा जाता है कि विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
बीजेपी हताश और घबराई हुई: जेडीयू
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि 2024 को लेकर अभी से ही बीजेपी हताश और घबराई हुई है. यही संकेत हमने दिया है कि दशानन का सिर अभी से ही गिरने लगा है और 2024 में पूरी तरह ब्लास्ट हो जाएगा. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 2021 से ही बीजेपी ने विश्वासघात करना शुरू कर दिया था. बिहार में हमारे साथ रहते हुए मणिपुर में हमारे सभी विधायकों को अपने पाले में कर लिया था. अब नीतीश कुमार रूपी बम उनको खत्म करेगा.
आरजेडी ने किया एनिमेशन वीडियो का समर्थन
वहीं आरजेडी ने नीरज कुमार के एनिमेशन वीडियो का समर्थन किया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उन्होंने कार्टून बनाकर एक संकेत दिया है और यह बात सही है कि अब 2024 में बीजेपी की सरकार पूरी तरह खत्म हो जाएगी. मोदी सरकार का अहंकार पूरी तरह समाप्त हो जाएगा.
चौपाई के माध्यम से बीजेपी प्रवक्ता ने दिया जवाब
उधर, बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने रामचरितमानस की चौपाई पढ़ते हुए कहा कि "जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मुरत देखी तिन तैसी". जो लोग नीतीश कुमार को टाइम बम बता रहे हैं वो 2024 के चुनाव में सुतली बम और फुस बम होने वाले हैं. रामायण की याद दिलाते हुए कहा कि सीता के स्वयंवर में भगवान राम ने धनुष उठाकर तोड़ दिया था और सभी राजा हाथ मलते रह गए थे, राम को शत्रु के रूप में देखने लगे थे. वही हाल घमंडिया गठबंधन का है. यह लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शत्रु के रूप में देखते हैं और स्वयंवर में हारे राजा की तरह लज्जित और शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Para Asian Games 2023: पैरा एशियन गेम्स में जमुई के लाल शैलेश कुमार ने जीता गोल्ड मेडल, CM नीतीश ने दी बधाई