पटना: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरजेडी के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी(Abdul Bari Siddiqui) अपने बयान को लेकर एक बार सुर्खियों में आ गए हैं. उनके एक बयान के बाद बिहार की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है, दरअसल पिछले दिनों सिद्दीकी ने अपने संबोधन में कहा था कि देश का माहौल खराब हो चुका है. वहीं, अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान को उनकी सहयोगी पार्टी का जेडीयू का समर्थन मिला है. जेडीयू (JDU) कोटे से बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने बिल्कुल सही कहा है.
बीजेपी ने बोला हमला
अब्दुल बारी सिद्दीकी के इस बयान को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अभिन्नता जाहिर की है. कहा देश का माहौल तो सच में सही नहीं है वो चाहे किसान को देख लीजिए, वो जवान को देख लीजिए. किस तरह चीन भारत के जमीन को हथियाने में लगा है. वहीं, दूसरी ओर सिद्दीकी के बयान पर बीजेपी ने हमला बोला है. बिहार के पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि 40 साल से जिस देश और बिहार की जनता ने उनको चुना और उनको इस काबिल बनाया उसपर वे सवाल उठा रहे हैं.
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दिया था ये बयान
बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा था कि भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं. हमने अपने बेटा बेटी को कहा है कि नौकरी कर लो उधर ही. अगर सिटीजनशिप भी मिले तो ले लेना. अब इंडिया में माहौल नहीं रह गया कि तुमलोग झेल पाओगे या नहीं झेल पाओगे.'आरजेडी नेता ने कहा कि आप समझ सकते हैं कि कितनी तकलीफ से ये बात आदमी अपने बच्चों को कहेगा कि अपनी मातृभूमिक को छोड़ दो. ये दौर आ गया है.
ये भी पढे़ं: DGP in Rabri Awas: अचानक राबड़ी आवास पहुंचे बिहार के नए DGP आरएस भट्टी, तेजस्वी से क्या बात हुई?