Bihar Politics: जेडीयू ने मांगा उपेंद्र कुशवाहा से इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष बोले- नैतिकता बची है तो त्यागपत्र दें, BJP पर भी तंज
Umesh Kushwaha Statement: बिहार जेडीयू में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बयानों का सिलसिला जारी है. सोमवार को उमेश कुशवाहा ने कहा कि उनको जो करना है करें. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.
पटना: जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के अन्य नेताओं पर लगातार बयानबाजी कर रहे. नेताओं की जयंती के कार्यक्रम भी अलग मना रहे. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह क्या करने जा रहे हैं इस पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है. उनमें थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो वह इस्तीफा दे दें. इसके साथ ही सुशील मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के जाने से बीजेपी हताश हो रही है.
‘जो मन में आए करें कुशवाहा’
उमेश कुशवाहा ने कहा कि अमर शहीद जगदेव बाबू की जयंती जनता दल यूनाइटेड की ओर से पूरे बिहार में मनाई जाएगी. सभी प्रखंड मुख्यालय पर उनकी जयंती मनाई जाएगी. साथ ही पटना में पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में भव्य रूप से उनकी जयंती प्रत्येक सालों की भांति इस साल भी मनाई जाएगी. सभी बड़े लीडर मौजूद होंगे. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं और वे पार्टी के बैनर तले अपने आवास पर अलग जयंती मनाएंगे. उनमें थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो पहले त्यागपत्र दे दें, उसके बाद जो मन में आए करें.
नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को आगे बढ़ाया
उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें आगे बढ़ाया. जब यह सिर्फ उपेंद्र कुमार हुआ करते थे तब उन्हें नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा बनाया, उन्हें एमएलसी बनाया और फिर वो छोड़ कर चले गए. नीतीश कुमार ने उन्हें राज्यसभा भेजा. इसके बाद भी बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. फिर भी वो ऐसा कर रहे हैं. अंत में भी कुशवाहा ने कहा कि हम तो कहेंगे कि उनके अंदर अगर नैतिकता बची है तो इस्तीफा दे दें. उधर, पार्टी की ओर से उपेंद्र कुशवाहा पर कार्रवाई की बात पर उमेश कुशवाहा ने चुप्पी साध ली.
नीतीश कुमार के हटने से बीजेपी हताश हो रही है
सुशील मोदी ने रविवार को कहा था कि बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी हाल में नीतीश कुमार के साथ समझौता नहीं करेंगे. उनके साथ गठबंधन नहीं करेंगे. अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए हामी भरी है. इस पर पलटवार करते हुए उमेश कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी की नैया डूब रही है, हताशा में है. इसलिए इस तरह की दबी जुबान में सुशील मोदी बयान दे रहे हैं. सभी लोग जानते हैं कि बीजेपी को बिहार में उठाने वाले नीतीश कुमार ही हैं. आज वह बीजेपी से हट गए हैं तो उनकी हालत खराब हो रही है तो इस तरह बयानबाजी कर रहे.