पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) को शुभकामना देते हुए ललन सिंह (JDU Lalan Singh) ने कहा कि आप काफी दिनों से वनवास में हैं. अपनी पार्टी के अंदर हाशिए पर हैं. दरकिनार कर दिए गए हैं, वो इसलिए कर दिए गए हैं क्योंकि आप नीतीश कुमार के घनिष्ट मित्र रहे हैं. ललन सिंह ने रविवार को बयान जारी कर यह बात कही. इस दौरान उन्होंने पुरानी कहानियों का भी जिक्र किया. ललन सिंह ने सुशील कुमार मोदी को लेकर कहा कि अगर नए रोल के कारण आप फिर से स्थापित हो जाते हैं तो हम लोगों की शुभकामनाएं आपके साथ हैं. 


ललन सिंह ने कहा कि दो बातों को उठाया गया. एक है नौकरी के बदले जमीन का मामला. यह मामला 2008 में सीबीआई ने प्रारंभिक जांच में साक्ष्य नहीं मिलने के कारण बंद कर दिया था, लेकिन 2022 में जिस तरह से कार्रवाई की जा रही है तो 2014 से 2022 तक तो आप ही की सरकार थी दिल्ली में. क्या हो रहा था? कौन सा काम कर रहे थे, लेकिन 2022 में लगता है कि महागठबंधन की संभावना को देखते हुए आप इस पर फिर से शुरू हो गए. इसमें आप लोग खिलाड़ी हैं. तिकड़म चाल के माहिर हैं. इसमें कुछ नहीं होना है.


यह भी पढ़ें- Bihar: धनकुबेर निकला एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, करोड़ों रुपये मिले, जमीन के कागजात, सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद


'झारखंड में क्या हो रहा है यह दिख रहा'


ललन सिंह ने कहा कि आईआरसीटीसी की बात आपने की. 2017 में चार्जशीट दाखिल हुआ. 2017 से 2022 तक कुछ नहीं हुआ और बंद हो गया. अगर कुछ रहता तो ट्रायल हुआ रहता. 2017 में आईआरसीटीसी का मामला इसलिए उठाया गया कि नीतीश कुमार को इसके नाम पर महागठबंधन से अलग किया जाए और फिर से एनडीए में लाकर अलग किया जाए. झारखंड में आप क्या कर रहे हैं वो दिख रहा है. सच को झूठ और झूठ को सच करने से अगर कुछ मिलता हो तो ले लीजिए. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू जब चाहें बेटे को बना सकते हैं CM, सुशील कुमार मोदी ने बताया कैसे पलट सकती है बाजी