Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी के पीछे पड़े JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह! कहा- आपको तो याद ही होगी ये बात...
Lalan Singh on Sushil Kumar Modi: ललन सिंह ने सुशील कुमार मोदी के पुराने बयान को निकालकर ट्वीट किया है. इसके पहले भी गुरुवार को ललन सिंह ने ट्वीट किया था.
पटनाः नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के एनडीए (NDA) से अलग हो जाने के बाद बीजेपी (BJP) के नेता मुख्यमंत्री और आरजेडी (RJD) पर लगातार हमलावर हैं. जंगलराज वापसी तक के बयान दिए जा रहे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) जिस तरीके से पीछे पड़े थे उसी तरह से अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) भी उनके पीछे पड़े हैं. बीते गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर हमला बोला था. आज शुक्रवार को फिर ट्वीट कर सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा.
ललन सिंह ने सुशील कुमार मोदी के पुराने बयान को निकालकर ट्वीट किया है, जिसमें सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने लायक शख्सियत बताया था. इसी बयान को शेयर कर ललन सिंह ने लिखा है- " सुशील जी, हम सभी की सहानुभूति आप के साथ है. आप को तो याद ही होगा, 2012 में जब आपने नीतीश जी को 'प्रधानमंत्री बनने लायक शख्सियत' बताया था. आपकी इस गुस्ताखी के लिए आपकी पार्टी ने आपको दरकिनार भी कर दिया था लेकिन अब नयी भूमिका में यदि आपको कुछ मिल जाता है तो हम लोगों को खुशी होगी."
यह भी पढ़ें- Nalanda News: प्रेम प्रसंग का विरोध देखिए, सुबह से शाम तक गांव में चलती रही गोली, एक शख्स भर्ती, 33 लोगों पर FIR
चलनी दूसे सूप को...
इसके पहले ललन सिंह ने गुरुवार को कहावत के जरिए निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने यूपी में बीजेपी के मंत्री को आड़े हाथों लिया. ललन सिंह ने कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार के कारनामों को देख लें. यूपी के मंत्री राकेश सचान को कितने साल की सजा हुई है? सजायाफ्ता होने के बाद भी मंत्री बने हैं कि नहीं? मंत्री राकेश सचान अदालत से सजा की कॉपी लेकर भाग गए. कुछ बोलने से पहले थोड़ी तो शर्मिंदगी का अहसास कीजिए. नीतीश कुमार को ज्ञान देने की जरूरत नहीं है. एक कहावत है, 'चलनी दूसे सूप को जिसमें खुद बहत्तर छेद'.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: गोपालगंज में युवक को फोन कर घर से बुलाया, पहुंचने पर गला रेता, मारकर पुल के नीचे फेंका