Bihar Politics: नीतीश कुमार पर लालू यादव के बयान से भड़के ललन सिंह, कहा- कसाई के श्राप से गाय पर असर नहीं होता
JDU Lalan Singh on Lalu Yadav: ललन सिंह ने लालू यादव के बयान पर पलटवार किया है. लालू यादव ने कहा था कि वह पटना नीतीश कुमार का विसर्जन करने के लिए आए हैं.
पटनाः लालू यादव (Lalu Yadav) ने पटना में कहा था कि हम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का विसर्जन कर देंगे. अब आप बताएं कसाई के श्राप से गाय को कोई असर होता है क्या? लालू यादव इसी तरह के संस्कृति के प्रतीक रहे हैं. यह बातें जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने बुधवार को कहीं. लालू यादव को निशाने पर लेते हुए ललन सिंह ने कहा कि बिहार में 15 वर्षों तक वह इसी संस्कृति के साथ काम करते रहे. राजा की तरह एक कुर्सी पर बैठना दूसरे पे पैर रखना. नीतीश कुमार ने 16 साल मेहनत कर बिहार को सजाया है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार की पहचान बनाई, सड़क बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और इन सब के अलावा कानून व्यवस्था (Law and Order) को दुरुस्त किया. आज लोगो में भय का वातावरण समाप्त हो चुका है. लालू यादव समाज के हर तबके को आतंकित कर के रखते थे. सवर्ण समाज से नफरत करते थे. अति पिछड़े के लोगों को भय में रखते थे. पिछड़े वर्गों को प्रताड़ित करते थे और नीतीश कुमार ने सवर्ण समुदाय को भी स्वतंत्र घूमने का अवसर दिया. उन्होंने सारी सुविधाएं दीं.
यह भी पढ़ें- Dhanteras 2021: धनतेरस से पहले पढ़ लें काम की खबर, ज्वेलरी और लाइट के लिए जान लें पटना के मशहूर बाजार
लालू यादव क्या कहते हैं उसका मूल्य नहीं
ललन सिंह ने लालू यादव से नीतीश कुमार की तुलना करते हुए आगे कहा कि नीतीश कुमार ने अतिपिछड़े को जुबान दी, पिछड़े वर्गों के साथ न्याय किया. अब जो काम नीतीश कुमार ने किया है उसका लालू यादव विसर्जन करेंगे? ललन सिंह ने कहा कि इतने दिनों तक होटवार जेल में वो स्वतंत्रता आंदोलन में गए थे क्या? भ्रष्टाचार में गए थे जेल, चारा घोटाला में गए थे जेल, गरीबों के जानवरों के चारा में उन्होंने घोटाला किया था. इन्हें कोई शर्म लिहाज भी नहीं है. लालू यादव के कुछ भी कहने का मूल्य नहीं है. वो क्या बोलते हैं और क्या करते हैं उसका कोई अंतर नहीं है.
यह भी पढ़ें- Aurangabad News: लुधियाना से सेठ की तिजोरी से 19 लाख लेकर बिहार भाग आया था यह शख्स, औरंगाबाद से पकड़ा गया