पटना: जेडीयू के प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह उर्फ छोटू सिंह (Arvind Singh) ने शनिवार (15 अक्टूबर) को पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाया है. पोस्टर में लिखा है कि 'गांधी जी की कर्मभूमि पर समानता का पाठ पढ़ाने वाले देश के दूसरे गांधी नीतीश कुमार'. इस पर बिहार में सियासत तेज हो गई है. वहीं, इसको लेकर छोटू सिंह ने कहा कि बिहार में विकास की गति तेज है. इसके पीछे नीतीश सरकार है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की कर्मभूमि पर समानता का पाठ पढ़ाने वाले देश के दूसरे गांधी हैं.


'गांधी के बताए रास्ते पर चलने वाला एकमात्र नेता नीतीश कुमार'


अरविंद सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी परम पूज्य थे. वे समाज सुधार की बात करते थे. महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर सीएम नीतीश कुमार चल रहे हैं. यही बात बीजेपी को पच नहीं रही है. बिहार में हर जगह विकास हो रहा है. बिहार में जातीय गणना, दहेज प्रथा पर अकुंश और शराबबंदी सीएम नीतीश कुमार की देन है. इसको बीजेपी पचा नहीं पा रही है.


जेडीयू नेता ने की सीएम नीतीश की तारीफ


जेडीयू के प्रदेश महासचिव ने कहा कि शराब से कितने परिवार बर्बाद हो गए थे, लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी कर परिवार को नई जिंदगी दी. दहेज प्रथा पर सरकार ने अकुंश लगाया. नीतीश सरकार ने बिहार में आजादी के बाद जातीय गणना कराई. बीजेपी वालों को क्यों दर्द हो रहा है? बीजेपी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने पटना साहिब सिख सम्मेलन में कहा था कि देश में सबसे विकास महापुरुष और लोकप्रिय नेता नीतीश कुमार हैं. बीजेपी वाले नरेंद्र मोदी को पिता मानते हैं तो कोई भगवान बता रहा है.


जेडीयू नेता ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को महात्मा गांधी से तुलना कर दी तो क्या हुआ? वो गांधी के बताए रास्ते पर चल रहे हैं. अगर सीएम नीतीश कुमार पर कोई दाग है तो बिहार के लोग बताएं. एक दाग है तो आज नवरात्रि का पहला दिन है. हम खुद राजनीति त्याग देंगे.


'नरेंद्र मोदी सत्ता में आए तो देश में बढ़ी बेरोजगारी'


आगे कहा कि नरेंद्र मोदी सत्ता में आए तो देश में युवाओं को बेरोजगार कर दिया. सीएम नीतीश कुमार बिहार में हर जगह विकास कर रहे हैं. हर घर पानी और बिजली पहुंचा रहे हैं. बिहार सरकार सड़क, पुल और पुलिया बना रही है. इतना ही नहीं बिहार में रोजगार का पिटारा खोल दिया है. 


ये भी पढ़ें: Bihar News: सीएम नीतीश ने बनने वाले अनिशाबाद-फुलवारी-एम्स एलिवेटेड फोर लेन प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण, जानिए पूरी योजना