Bihar Politics: जेडीयू नेता ने शराबबंदी को बताया फेल, नीतीश पर बोला हमला, कहा- कहां है प्रशासन और शासन
Liquor Ban Bihar: बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार लगातार विपक्ष को घेर रही है. अब जेडीयू नेता ने भी शराबबंदी को फेल बताते हुए हमला बोला.
पटना: बिहार में शराबबंदी को लेकर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अपने ही पार्टी के नेता से घेरे जाने लगे हैं. शनिवार को जेडीयू के बेगूसराय के मटिहानी के पूर्व एमएलए ने बिहार में शराबबंदी को फेल बताते हुए नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. जेडीयू नेता नरेंद्र कुमार (Former MLA Narendra Kumar) उर्फ बोगो सिंह ने कहा कि यूपी, हरियाणा जैसे राज्यों से बेगूसराय में बॉर्डर क्रॉस करके शराब की खेप आ रही है. कहां है शासन और प्रशासन. ये सब झूठ है.
जेडीयू नेता का अपनी ही सरकार पर हमला
उन्होंने कहा कि बिहार में कैरेक्टर की परिभाषा क्या है ये हमको नहीं समझ में आता है. यहां बीते छह सालों से शराबबंदी है. दारू बिहार में कहां से आ रही है. झारखंड, हरियाणा, बंगाल, दिल्ली बॉर्डर यहां से आ रहे. शराब इन जगहों से बॉर्डर क्रॉस करके आई यानी कि प्रशासन फेल. होम डिलीवरी करके शराब मंगाई जा रही सुशासन और पुलिस कहां हैं. कहा कि ये बात उनसे पूछना चाहिए कि उनका शासन और प्रशासन कहां है. कुल मिलाकर जेडीयू के नेता ने अपनी ही सरकार को घेरा है और बिहार में शराबबंदी के फेल होने का ठीकरा शासन और प्रशासन पर ही फोड़ा है.
बिहार में फेल शराबबंदी
नरेंद्र कुमार ने कहा कि चार महीने पहले जब आरजेडी विपक्ष में थी तब वो सरकार पर हमला बोलते थे कि बिहार में शराब खुलेआम बिक रही. प्रशासन फेल है. नीति फेल है. आरजेडी तब मुआवजे की मांग करती थी. अब बीजेपी विपक्ष में है तो वो शराबबंदी को फेल बताते हुए लगातार मुआवजे की मांग कर रही है. साथ ही कहा कि राजनीतिक दलों का चरित्र ऐसा नहीं होना चाहिए कि जिसके साथ कभी खाना खाए थे. अब उसको गोली दाग रहे हैं.
यह भी पढ़ें- BJP ने की तेजस्वी को CM बनाने की मांग, कहा- नीतीश इस्तीफा दें, नए DGP को लाने से कानून व्यवस्था नहीं सुधरेगी