Bihar Politics: बिहार में 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत तय, ललन सिंह बोले- बीजेपी के तीनों तोता से हम लोग डरने वाले नहीं
Lalan Singh Statement: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. रविवार को सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला.
पटना: बिहार में महागठबंधन के नेता इन दिनों बीजेपी (BJP) पर खूब हमला बोल रहे हैं. मुंगेर में शनिवार को पहुंचे जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स (CBI, IT, ED) को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने इन तीनों को बीजेपी सरकार का पालतू तोता बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के विरोध में कोई भी बोला तो इनके तीनों तोता को छोड़ दिया जाता है. इससे हमलोग डरने वाले नहीं हैं. आगे उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन को लोकसभा चुनाव में 40 में 40 सीटें आएगी.
लालू यादव पर दोबारा जांच शुरू- ललन सिंह
ललन सिंह ने कहा कि पहले हमलोग एनडीए में थे, लेकिन महाठबंधन में जैसे ही तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार एक हुए. इसके बाद बीजेपी के इन तीनों तोता को भेज दिया गया. सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स का छापा पड़ना शुरू हो गया. लालू यादव का पुराना केस जो पहले बंद कर दिया गया था, उसकी रिपोर्ट भी कोर्ट में जमा कर दी गई थी. इस मामले में दोबारा जांच शुरू कर दी गई. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार चाहे जितना भी सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर लें. इससे हमलोग डरने वाले नहीं हैं.
ललन सिंह का केंद्र सरकार पर हमला
बता दें कि ललन सिंह इन दिनों केंद्र की राजनीति को लेकर काफी एक्टिव हैं. इससे पहले भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. कुछ दिन पहले यूपी में नगर निकाय चुनाव के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला था. इसको लेकर बिहार में भी बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों लिया था. इस मुद्दे पर बयानबाजी तेज हो गई थी. ललन सिंह के आरोप पर बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने ललन सिंह को नसीहत देते हुए कहा था कि आप यूपी की चिंता छोड़ दीजिए. नरेंद्र मोदी के रहते आरक्षण कोई खत्म नहीं कर सकता है.
ये भी पढ़ें: ‘पीके-नीतीश देह से दू आउर दिमाग से एके है’, BJP ने प्रशांत किशोर और CM को बताया साथी, कहा- क्या पॉलिटिक्स है भाई?