(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: JDU नेता ने बताई सहनी की 'हैसियत', कहा- VIP अभी इतनी भी बड़ी नहीं कि कर दे सत्ता पलट
सलीम परवेज ने मुकेश साहनी को नसीहत देते हुए कहा, " राजनीत में उनको इतना नहीं बोलना चाहिए. घटक दल से मिलकर रहना चाहिए. उनकी पार्टी इतनी बड़ी नहीं हो गई है कि डिसीजन ले ले. एनडीए एक साथ है."
सीवान: बिहार विधान परिषद के पूर्व उप-सभापति सह जेडीयू (JDU) के नेता सलीम परवेज (Salim Parwez) रविवार को सीवान पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक आरजेडी (RJD) कार्यकर्ता मो.सद्दाम के परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद वे पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने वीआईपी (VIP) सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की वजह से बिहार एनडीए (NDA) में जारी खींचतान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सहनी अभी परिपक्व नहीं हैं. उनको कौन समझाएगा. वो अब बिहार के साथ-साथ यूपी में भी चुनाव लड़ रहे है. तो ठीक ही है. 24 सीटों पर ही क्यों वे 48 सीटों पर लड़ लें.
वीआईपी नेता को दी नसीहत
सलीम परवेज ने मुकेश साहनी को नसीहत देते हुए कहा, " जहां वे लड़ रहे हैं, देख लीजिएगा उनकी क्या हालत होगी. मैं उन्हें जानता हूं. राजनीत में उनको इतना नहीं बोलना चाहिए. घटक दल से मिलकर रहना चाहिए. उनकी पार्टी इतनी बड़ी नहीं हो गई है कि डिसीजन ले ले. फिर भी वो कुछ करना चाहते हैं, तो वो उनकी पार्टी की बात है. एनडीए एक साथ है."
Murder in Patna: गवाही देना शख्स को पड़ा महंगा, अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर ले ली जान
शहाबुद्दीन के खास रहे हैं सलीम
बता दें कि सलीम परवेज सीवान के पूर्व सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन के काफी खास रहे हैं. उनके परिवार से भी उनका गहरा रिश्ता रहा है. मौजूदा समय में वे जेडीयू के नेता हैं और पूर्व में वे बिहार विधान परिषद के उपसभापति भी रह चुके हैं. गौरतलब है कि एनडीए में इन दिनों मुकेश सहनी को लेकर घमासान मची हुई है. मुकेश के स्टैंड की वजह से गठबंधन में शामिल अन्य दलों ने नेता असहज महसूस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
Gangrape in Nawada: नवादा में बाजार से लौट रही नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस ने छह को किया गिरफ्तार