पटनाः मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आरसीपी सिंह (RCP Singh) गुरुवार को पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने कई बयान दिया जिसको लेकर आज शुक्रवार को जेडीयू नेता और नीतीश कैबिनेट के मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने पलटवार किया है. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. कहा कि आरसीपी सिंह किस पार्टी में कहां पार्टी में कार्यकर्ता थे? बोलने के लिए कुछ भी बोल दें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की कृपा से आरसीपी सिंह को पद मिला.


अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के अलावा जेडीयू में कोई नेता नहीं है. नीतीश कुमार जेडीयू के सर्वमान्य नेता हैं. नीतीश कुमार का आशीर्वाद जिन पर रहता है वह फलता फूलता है और जिनसे आशीर्वाद हट जाता है वह जमीन पर आ जाता है. आरसीपी सिंह के बयान पर तंज कसते हुए अशोक चौधरी यहीं नहीं रुके, कहा कि आरसीपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिना कुछ नहीं हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कृपा से दो बार राज्यसभा गए.


यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: कॉलेज में बच्चों की उपस्थिति से दुखी नहीं हैं सहायक प्रोफेसर ललन कुमार, सैलरी लौटाने की वजह तो ये है


लोग भी नहीं जुटा सकते आरसीपी सिंह


आरसीपी सिंह को लेकर आगे अशोक चौधरी ने कहा उनके कार्यक्रम में 5-10 हजार लोग भी नहीं जुट सकते हैं. बिना मुख्यमंत्री की कृपा के वो भविष्य में क्या करेंगे ये नहीं पता, लेकिन कोई यह कहे कि हम अपनी परिश्रम से आगे बढ़े हैं किसी की कृपा नहीं रही है तो यह बात हास्यास्पद लगती है. एक और सवाल पर कि आरसीपी सिंह कहते हैं कि प्रधानमंत्री की कृपा से मंत्री बने हैं इसका जवाब देते हुए अशोक चौधरी ने कहा अगर यह बात सही है तो बिना मुख्यमंत्री के सहमति के मंत्री बन गए क्या? वो जैसी भूमिका चाहेंगे वैसी भूमिका पार्टी में मिलेगी. जेडीयू में कोई गुटबाजी नहीं है.


यह भी पढ़ें- Lalu Yadav Update: दिल्ली AIIMS से आई लालू की तस्वीर, हंसते दिखे RJD सुप्रीमो, स्वास्थ्य को लेकर बड़ी जानकारी