भागलपुरः बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होने वाला है. इस चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है जिसको लेकर बवाल मचा है. इस क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी के विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने इन दोनों नेताओं पर हमला बोला है.    


गोपाल मंडल ने कहा कि बिहार में पांच साल तक सरकार चलेगी. मुकेश सहनी भाग कर कहां जाएंगे? अभी उन्हें जो सम्मान मिल रहा है वो भी नहीं मिलेगा. मुकेश सहनी को एमएलसी की सीट क्यों दी जाएगी? मंत्री बना दिया गया काफी है. उनके जितने भी कैंडिडेट थे सभी भारतीय जनता पार्टी के थे. वो निकल जाएं दल से, उनका हीरोपनी खत्म हो जाएगा.






यह भी पढ़ें- Motihari News: बत्ती गुल, परीक्षा चालू! पुलिस की गाड़ी से दिखाई गई रोशनी तब जाकर हुआ इंटर का एग्जाम, देखें वीडियो 


जीतन राम मांझी को लेकर गोपाल मंडल ने कहा- “मांझी जी समझदार व्यक्ति हैं. उनको मंत्री बनाया गया, बेटे को लाया गया, लेकिन बहुत कुछ खोजेंगे तो नहीं न मिलेगा. जितना बड़ा चादर है उतना ही पैर फैलाएं. इसलिए सरकार नहीं टूटने वाली है. सरकार आराम से पांच साल तक जमकर चलेगी.” 


नीतीश कुमार ने बिहार को बनाया खुशहाल


विशेष राज्य के दर्जे को लेकर गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार इसकी मांग आज से नहीं कर रहे हैं बल्कि बहुत दिनों से इसकी मांग हो रही है. विशेष राज्य का दर्जा देना भी चाहिए. नीतीश कुमार की देन है कि बिहार को खुशहाल बनाकर रखा गया है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को बिल्कुल विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए. इस दौरान गोपाल मंडल ने बजट 2022 (Budget 2022) पर बोलने से मना कर दिया. कहा कि हम उस लायक नहीं हैं कि उसपर कुछ बोलें.  


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में 5 हजार से नीचे हुआ कोरोना का एक्टिव केस, पटना में 108 तो बेगूसराय में मिले 111 मरीज