Bihar Politics: नित्यानंद राय की भविष्यवाणी पर JDU का तंज, कहा- 2015 में भी ये लोग देखे थे राजनीतिक जन्मकुंडली
JDU Statement: नित्यानंद राय के बयान के बाद बिहार की राजनीति में बयानबाजी शुरू हो गई है. इस बयान के बाद जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने सोमवार को नित्यानंद राय पर जमकर निशाना साधा.
पटना: बीजेपी (BJP) नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अब अगामी चुनाव में लड़ने लायक नहीं छोड़ेंगे. इस बयान पर जेडीयू (JDU) के एमएलसी नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने पलटवार किया है. उन्होंने नित्यानंद राय पर तंज कसते हुए कहा कि यही लोग 2015 में भी राजनीतिक जन्मकुंडली देखे थे. उस भविष्यवाणी का क्या नतीजा हुआ था, ये सभी को पता है.
नित्यानंद राय के आरोप पर पलटवार
नीरज कुमार ने कहा कि 2017 में साथ नहीं आए होते तो आप लोगों को सत्ता नसीब नहीं होती. नित्यानंद राय केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी अभी परेशान हैं. केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी उनके पास कोई फाइल नहीं जाता है. सभी फाइल तो गृह मंत्री अमित शाह के पास जाता है. इस बात को वो अब जगजाहिर कर रहे हैं. नीरज कुमार ने नित्यानंद राय को सुझाव देते हुए कहा कि राजनीति में भविष्यवाणी नहीं कीजिए, कर्म कीजिए. कर्म करने से ही कोई लंबी लकीर खींची जा सकती है.
बीजेपी उन्माद के दौर में है- नीरज कुमार
अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के मौके नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी की आरोप पर जेडीयू नेता ने कहा कि नित्यानंद राय को अटल बिहारी वाजपेई के जीवन और उनकी नीति से कोई मतलब नहीं है. नित्यानंद राय नरेंद्र मोदी के कलाकार हैं. राजनीतिक सहिष्णुता का ज्ञान इनके पास नहीं है. ये लोग तो आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को याद नहीं करते हैं. बीजेपी उन्माद के दौर में है. तुष्टिकरण की राजनीति पर उन्होंने कहा कि दलित और पिछड़े को दी जाने वाली स्कॉलरशिप को बीजेपी ने सीमित कर दिया है, ये घोर अन्याय है. इसके विषय में जानकारी देनी चाहिए. इसको तुष्टिकरण कहते हैं.
ये भी पढे़ं: Bihar Corona News: पटना में बिना मास्क के घूम रहे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं, जानें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड का हाल