पटना: बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. महागठबंधन दल के पार्टियों के नेता ही आपस में एक दूसरे पर सवाल उठा रहे. आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी (Uday Narayan Choudhary) ने बिहार में गठबंधन की सरकार को लंगड़ी सरकार बताया. कहा कि जब मुख्य कुर्सी पर तेजस्वी बैठेंगे तो ही विकास होगा. इस पर रविवार को जेडीयू नेता और एमएलसी नीरज कुमार (JDU Neeraj Kumar) ने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उदय नारायण चौधरी ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को कटघरे में खड़ा किया है. अपने नेता लालू और तेजस्वी के नेतृत्व पर ही सवाल उठा रहे हैं.


‘लालू और तेजस्वी यादव पर ही सवाल खड़े कर रहे’


नीरज कुमार ने कहा कि वो आरजेडी के वर्तमान नेता हैं. पहले उनकी राजनीति में आत्मा जेडीयू में थी. वो विधान सभा में अध्यक्ष भी रहे थे. ये अपने ही दल के नेतृत्व को चुनौती दे रहे हैं. बिहार में जब महागठबंधन बना जिसमें आरजेडी महत्वपूर्ण रोल में है. जब बिहार में महागठबंधन दल बना तब उनकी पार्टी के नेता ने जो फैसला लिया तो वो लंगड़ी सरकार का फैसला लिया. इसका मतलब कि वो अपनी ही पार्टी के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लालू यादव और तेजस्वी यादव पर ही सवाल खड़े कर रहे. मुबारक हो उनकी समझ को जो अपने दल के नेता को ही कटघरे में खड़ा कर रहे हैं.


उदय नारायण चौधरी ने बताया बिहार में लंगड़ी सरकार


बता दें कि उदय नारायण चौधरी ने तेजस्वी यादव के फ्यूचर सीएम बनने वाले सवाल पर कहा था कि अगर कहा गया है तो वो आने वाले समय में वो जरूर नेतृत्व करेंगे. मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि ऐसा जरूर होगा. अभी की जो तेजस्वी यादव की स्थिति है उसके अनुसार वह पूर्ण सरकार में नहीं हैं. वह लंगड़ी सरकार में है, गठबंधन वाली सरकार में हैं. वह जिस दिन सरकार की मेन कुर्सी पर बैठेंगे तो उनकी कही बात जरूर पूरी होगी, क्योंकि तेजस्वी यादव मैंन ऑफ वर्ड है. 


यह भी पढ़ें- CM नीतीश को पाना है सुधाकर सिंह का प्यार तो करना होगा ये काम, आरजेडी MLA बोले- इतना मीठा बोलूंगा चीनी भी होगी फेल