Bihar Politics: कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना! JDU MLC ने सुधाकर सिंह के जरिए लालू पर निकाली भड़ास, बहुत कुछ बोले
JDU MLC Neeraj Singh Statement: सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार के लिए एक चिठ्ठी लिखी जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्य को लेकर गंभीर आरोप लगाए. इस पर नीरज सिंह का जमकर गुस्सा फूटा है.
पटना: जेडीयू एमएलसी नीरज सिंह (Neeraj Singh) ने आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह के मुख्यमंत्री को लिखी गई चिट्ठी को लेकर पलटवार किया और जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने आरजेडी विधायक के जरिए बिना नाम लिए ही पार्टी और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को निशाना बनाया है. नीरज सिंह ने कहा कि आरजेडी के 420 के आरोपी और किसानों के हक में जेल प्रवास करने वाले आरोपी किसानों के संबंध में प्रवचन करता है.
जेडीयू विधान पार्षद ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पारिवारिक विरासत के उपजे नेता नहीं हैं बल्कि अपने कर्म के बल पर मुख्यमंत्री बने हैं. जेडीयू नेता का कहना है कि मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के बाद नीतीश कुमार ऐसे राजनेता हुए जो 1995 में पहली बार चुनाव की घोषणा करने के बाद एक दिन भी क्षेत्र में नहीं गए और चुनाव जीते.
'बिना क्षेत्र में गए चुनाव जीतने की ताकत नहीं है'
सुनील सिंह ने बिना लालू का नाम लिए कहा कि आप तो पारिवारिक राजनीति वाले हैं. नीतीश कुमार पांच बार लोकसभा के सांसद हुए. उन्होंने कहा की सुधाकर सिंह पारिवारिक राजनीति वाले हैं फिर भी कोई आपके परिवार में ऐसा नहीं हुआ होगा कि क्षेत्र में न जाए और चुनाव जीत जाए. कहा कि आप के नसीब में और तकदीर में ऐसा कभी नहीं हुआ होगा कि पांच पांच बार लोकसभा का सांसद बिना चुनावी क्षेत्र में गए बन जाए जबकि आपका तो परिवार राजनीति में रहा है.
जवाब नीतीश कुमार नहीं प्रखंड अध्यक्ष देंगे
नीरज सिंह ने कहा कि जब आपकी पारिवारिक राजनीति चरम सीमा पर थी उस समय लोग नहीं जानते थे कि खेती किस चिड़िया का नाम है. नीतीश कुमार के कार्यकाल 2005 से लेकर अभी तक चाहे वह चावल का क्षेत्र हो, चाहे गेहूं का या मक्का का जो भी क्षेत्र हो, बहुत ही काम हुआ है. कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में किसी के क्षेत्र में बहुत सारी उपलब्धियां हुई है. आपके सवाल का जवाब नीतीश कुमार नहीं आपके क्षेत्र का प्रखंड अध्यक्ष देने के लिए काफी है. उनका कहना है कि जेडीयू के पंचायत अध्यक्ष आपको बताएंगे, आप सिर्फ समय दीजिए और वह बैठकर बताएंगे कि आपको कृषि के क्षेत्र में कितना लाभ हुआ है.