नालंदा: बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद खूब बयानबाजी हो रही है. अलग-अलग नेता अलग-अलग दावे कर रहे हैं. इस बीच जेडीयू (JDU) सांसद कौशलेंद्र कुमार (MP Kaushalendra Kumar) मंगलवार (3 अक्टूबर) को बिहार शरीफ के सर्किट हाउस पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को धन्यवाद दिया और कहा कि जातीय गणना के आंकड़े जो आए हैं उससे अब सभी वर्गों के लोगों का विकास होगा.
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दावा किया है कि केंद्र में हमारी सरकार बनती है तो नीतीश कुमार सबसे पहले देश में जातीय गणना कराएंगे. हमारी पार्टी की डिमांड है. I.N.D.I.A महागठबंधन की केंद्र में सरकार बनती है तो देश भर में जातीय गणना होगी. बिहार के साथ-साथ पूरे देश में ओबीसी के लोग हैं जो पिछड़े हैं, दलित हैं और अगड़ी जाति में भी लोग पिछड़े हैं जैसे ब्राह्मण, इन्हें न्याय तब मिलेगा जब जातीय गणना हो जाएगी.
सांसद ने कहा- महिला आरक्षण कानून एक छलावा
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बीजेपी ने महिला आरक्षण कानून को लाया है लेकिन इससे काम नहीं चलेगा. यह छलावा है. ये महिलाओं को खुश करना चाहते हैं. महिला कानून लाकर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि जातीय गणना में उपेक्षित लोग हैं, उनके विकास के लिए बजट से पैसा दिया जाएगा तब उनका विकास होगा.
'सरकार बनी तो महिला को देंगे 50 फीसद आरक्षण'
आगे जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि पहले बिहार में अतिपिछड़ा और दलित मुखिया होते थे. अब सोचिए दलित के बेटे या बेटियां जिला परिषद, पंचायत समिति और प्रमुख हो रहे हैं. यह देखकर इन लोगों को आंख लग रहा है. जब दिल्ली में सरकार बनेगी तो महिलाओं को हम 50 फीसद आरक्षण देंगे.