पटनाः बिहार में कई जिलों में बाढ़ है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. ऐसे में आरजेडी के ट्विटर हैंडल के जरिए एक तस्वीर से तेजस्वी को जमीनी नेता बताया गया है, जिसपर जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने लालू यादव की पुरानी बातों को दोहराते हुए सवाल उठाया है. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने तेजस्वी से जवाब भी मांगा है.
तेजस्वी यादव को कोट करते हुए निखिल मंडल ने कहा कि, “आपके पिताजी लालू यादव ने कहा था कि बाढ़ से आप भाग्यशाली हुए - गंगा मैया आपके घर आईं. साथ ही कहा था बाढ़ आई मछली लाई, पकड़िए और खाइए. आपके पिता सही थे या गलत? सवाल से भाग मत जाना भाई, खुद को शेर का बेटा कहते हो, जवाब दो नहीं तो लोग गीदर समझेंगे.”
प्रवचन देना बंद करें तेजस्वीः निखिल
आरजेडी की ओर से ट्वीट कर बिहार के मुख्यमंत्री को सिर्फ हवाई सर्वेक्षण करने वाला नेता बताए जाने पर निखिल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार जमीनी नेता हैं. वह जनता के आशीर्वाद से ही 2005 से लगातार मुख्यमंत्री पद पर बने हुए हैं. निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव को कहा कि अपना प्रवचन बंद करें और उनके सवालों का सीधा-सीधा जवाब दें.
आरजेडी के ट्वीट को यहां समझें
दरअसल, बुधवार को आरजेडी ने अपने ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरें एक साथ शेयर कीं. एक तेजस्वी यादव और दूसरी तस्वीर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की. इसमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान तेजस्वी यादव नाव से उतरते दिखाई दे रहे हैं और इसे जमीनी सर्वेक्षण बताया गया है. दूसरी तस्वीर नीतीश कुमार की है जो हेलिकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. इसी को लेकर आरजेडी ने तंज कसा है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के एक्टिव केस 203, सबसे अधिक पटना में ही मिले नए मरीज
बिहारः BPSC से बहाल होंगे 45 हजार से अधिक प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक, कैबिनेट की बैठक में मंजूरी