(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: जेडीयू ने कहा- 2017 में UP में चुनाव नहीं लड़ना भूल, इस बार अलग फॉर्मूला तैयार
नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल कहे जाने को लेकर जेडीयू में ही अलग-अलग तरह की बातें हो रहीं हैं. उपेंद्र कुशवाहा की ओर से दिए गए इस बयान के बाद ही घमासान मचा है.
पटनाः जेडीयू (JDU) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म होने के बाद ललन सिंह विधिवत रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. इसी क्रम में सोमवार को जेडीयू के प्रधान महासचिव और प्रवक्ता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने कहा कि आने वाले पांच राज्यों में से यूपी और मिजोरम में जेडीयू चुनाव लड़ेगी. उन्होंने जेडीयू का फॉर्मूला बताया कि गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने पर अगर सहमति नहीं बनी तो पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. कहा क यूपी में 2017 में चुनाव नहीं लड़ना बहुत बड़ी भूल थी.
जातीय जनगणना पर भी केसी त्यागी ने स्पष्ट किया कि पार्टी का रुख साफ है. वहीं उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण पर उन्होंने कहा कि हम इसके पक्षधर हैं. कहा कि सिर्फ कानून बनाने से यह संभव नहीं. अगर प्रजनन दर को घटाकर दिया जाए तब यह ज्यादा बेहतर होगा. 1931 में जो जनगणना हुई थी वह ठीक से नहीं हो पाई थी. देश की कोई भी नेशनल पार्टी इसके पक्ष में है.
हमारे एनडीए के नेता नरेंद्र मोदीः केसी त्यागी
केसी त्यागी ने आगे कहा, “बीजेपी के बड़े नेता थे मुंडे जी और सब बड़े नेता इसके पक्ष में हैं. नीतीश कुमार पीएम पद के दावेदार नहीं हैं. हमारे एनडीए के नेता मोदी जी हैं, लेकिन नीतीश कुमार जी में वह सारे गुण हैं जो योग्यता पीएम बनने में होनी चाहिए. बीजेपी के सबसे मजबूत साथी हैं. राष्ट्रीय स्तर और बिहार स्तर पर भी कोऑर्डिनेशन कमेटी होनी चाहिए.”
बता दें कि नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल कहे जाने को लेकर जेडीयू में ही अलग-अलग तरह की बातें हो रहीं हैं. एक तरफ उपेंद्र कुशवाहा अपनी बात पर अडिग हैं तो वहीं दूसरी ओर ललन सिंह और केसी त्यागी के सुर एक जैसे मिल रहे हैं. हालांकि जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय बीते शनिवार को आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी नेताओं ने इस बात को स्वीकार किया था कि नीतीश कुमार पीएम मटेरियल हैं.
यह भी पढ़ें-
Bihar Crime: सिवान में सुबह-सुबह हत्या से सनसनी, यात्री को चाकू गोदकर मार डाला, टिकट से हुई पहचान