पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच वर्षों के बाद एक बार फिर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या को सुन रहे हैं. इस संबंध में पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार को ट्वीट कर सीएम नीतीश के जनता दरबार कार्यक्रम को सेवाभाव बताया. वहीं, दूसरी ओर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार लेकर नीरज कुमार ने तंज कसा.


नीरज कुमार ने नीतीश को ईमानदार भावना का नेता कहा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जनता के बीच रहने और सेवाभाव के लिए जाने जाते हैं. इसके उलट, पूरा ‘घोटालू’ परिवार अपने लूटपाट के लिए मशहूर है. मुख्यमंत्री जी आज एक बार फिर जनता के दरबार में हैं. जनसेवा की यही ईमानदार भावना हमारे नेता को देश के अन्य नेताओं से अलग स्थापित करती है.”






आज दूसरी बार लगा सीएम नीतीश का जनता दरबार


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पांच वर्षों के बाद फिर से जनता दरबार कार्यक्रम को बीते 12 जुलाई से शुरू किया है. बिहार में एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद आज दूसरी बार लगे जनता दरबार में भी काफी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. माना जाता है कि जनता से अपनी दूरी कम करने के लिए फिर से एक बार नीतीश कुमार जनता दरबार का आयोजन कर रहे हैं और इससे लोगों को भी लाभ पहुंच रहा है.


(प्रस्तुतिः नीतीश उपाध्याय)


यह भी पढ़ें- 


कहीं आपने भी तो नहीं खरीद ली ब्रांडेड के नाम पर नकली जींस? जहानाबाद में पुलिस ने की छापेमारी


बिहारः VHP के अध्यक्ष बने डॉ. आरएन सिंह से जुड़ी अनकही बातें जानें, पढ़ें उनके गांव से ग्राउंड रिपोर्ट