पटना: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) के दिए गए रामचरितमानस (Ramcharitmanas) विवाद के बाद अब बीजेपी (BJP) और महागठबंधन में पोस्टर वार छिड़ गया है. जेडीयू (JDU) कार्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तुलना भगवान राम और कृष्ण से की गई है, जिसमें नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर तीर छोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने शनिवार को ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मरे हुए को क्या मारना? साथ ही दोनों भाइयों की तुकबंदी को लेकर आरजेडी समर्थक पर तंज भी कसा.


'मरे हुए को क्या मारना'


निखिल आनंद ने ट्वीट कर लिखा है 'ये राजशाही के युद्ध का दौर नहीं है. लोकतंत्र में वोट की चोट का दौर है. राम-रावण, कृष्ण-कंस तो ठीक है, लेकिन नीतीश-नमो की जगह नमो-नीतीश भी लिखा जा सकता है, लेकिन मरे हुए को क्या मारना. वैसे तेज(प्रताप-तेज(स्वी) की तुकबंदी के बारे में क्या ख्याल है आरजेडी के पोस्टर वाले बेवकूफों.



बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने


बता दें कि जेडीयू कार्यालय के बाहर लगा एक पोस्टर शनिवार को सुर्खियों में आ गया. इस पोस्टर में राम-रावण, कृष्ण-कंस और 2024 में सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी को दिखाया गया है. अब इस पोस्टर को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. जेडीयू के समर्थकों ने इस पोस्टर के माध्यम से बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है तो वहीं, बीजेपी के नेता ट्वीट कर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. वहीं, नीतीश कुमार इन दिनों केंद्र की राजनीति को लेकर चर्चा में हैं. इस वजह से जेडीयू अब लगातार केंद्र की सरकार को आड़े हाथों ले रही है.


ये भी पढे़ं: Ganga Vilas Cruise: बिहार में कहां से गुजरेगा और कहां रुकेगा क्रूज? शुभारंभ के बाद तेजस्वी ने की है खूब तारीफ