पटना: बिहार में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (Bihar JDU) ने अपने तेज तर्रार प्रवक्‍ता डॉ. अजय आलोक (JDU Spokesperson Dr. Ajay Alok) समेत दो अन्‍य नेताओं पर कार्रवाई की है. प्रदेश अध्‍यक्ष उमेश कुशवाहा ने मंगलवार को खुद इसकी जानकारी दी. डॉ अजय आलोक के अलावा जिन नेताओं पर कार्रवाई की गई है, उनमें अनिल कुमार और विपिन यादव शामिल हैं. इन लोगों पर अनुशासन भंग करने का आरोप है. 


जेडीयू के प्रदेश अध्‍यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के कुछ पदाधिकारी लगातार अनुशासन भंग कर रहे थे. उन पर कार्रवाई की गई है. कुछ ज़िला से कई पदाधिकारियों की शिकायत मिल रही थी, वैसे लोगों पर कार्रवाई की गई है ताकि पार्टी में अनुशासन रहे. डॉ अजय आलोक को पार्टी के पद से मुक्त कर दिया गया है. वहीं, इस कार्रवाई के बाद डॉ अजय आलोक ने भी प्रतिक्र‍िया दी है. उन्‍होंने कहा है कि धन्‍यवाद मुझे मुक्‍त करने के लिए. 


ये भी पढ़ें- Prophet Muhammad Row: नूपुर शर्मा के पक्ष में बिहार में हो रही थी सोशल मीडिया पर चैटिंग, पुलिस के पास पहुंचा मामला तो...


जेडीयू के प्रदेश अध्‍यक्ष उमेश कुशवाहा की ओर से जारी प्रेस विज्ञाप्ति में कहा गया है, " पार्टी के पदाधिकारी दल को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए बनाए जाते हैं. उनसे अपेक्षा की जाती है कि अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल पार्टी और पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार को मजबूती प्रदान करने में लगाएं. इसके विपरीत पिछले कई महीनों से कई जिलों में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों की शिकायतें मिल रही थीं. पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच गलत संवाद स्थापित कर दिग्भ्रमित क‍िया जा रहा था. कुछ पदाधिकारियों को व्यक्तिगत तौर पर बात कर ऐसे कृत्यों से परहेज करने का परामर्श दिया गया, इसके बावजूद ऐसे कृत किए जा थे. प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, प्रदेश महासचिव विपिन कुमार यादव, जितेंद्र नीरज और प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक (JDU Spokesperson Dr. Ajay Alok) को पद से मुक्त करते हुए दल की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है." 


ये भी पढ़ें- Nawada News: करंट लगने से बाप-बेटे की मौत, खेत में सब्जी तोड़ने के दौरान हादसा, छोटे पुत्र को IAS बनाना चाहता था पिता