पटना/ नालंदा: छपरा में जहरीली शराब से मौत (Bihar Hooch Tragedy) पर बिहार में राजनीतिक जंग छिड़ी हुई है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. विपक्ष लगातार सरकार पर मुआवजा देने के लिए दबाव बना रही है. इसको लेकर जेडीयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने जहरीली शराब से मरने वालों की तुलना बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में मौत से कर दी है.


इसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं- उपेंद्र कुशवाहा 


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कोई व्यक्ति गैरकानूनी काम करे, उदाहरण के लिए कोई बम बनाने लगे और विस्फोट हो जाए. इस विस्फोट से किसी की मौत हो जाए हालांकि किसी की भी मौत दुखद है, लेकिन बम बनाने में किसी की मौत होती हैं तो क्या इसके लिए सरकार जिम्मेदार है? इस बात को विपक्ष को समझना चाहिए कि किस बात को लेकर विरोध करे? यह जिम्मेदार विपक्ष का काम होता है. अभी विपक्ष का रवैया बिल्कुल जिम्मेदाराना हरकत नहीं है.


 



'नीचे के अधिकारी कर रहे हैं गड़बड़ी'


वहीं, उपेंद्र कुशवाहा नालंदा पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात कहते हुए कहा कि शराबबंदी का समर्थन तो सभी कर रहे हैं, लेकिन इसके कार्यान्वयन में नीचे के अधिकारी गड़बड़ कर रहे हैं, इसलिए यह बहुत सफल नहीं हो पा रहा है. अधिकारियों को ठीक से काम करना चाहिए. नशा कोई नहीं करें इसके लिए सभी को सहयोग करने की जरूरत है. वहीं, आगे उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि शराबबंदी लागू करने के समय वो लोग भी साथ में थे, लेकिन बीजेपी अभी वोट की राजनीति कर रही है. बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के साथ रहने वालों में ही सिर्फ नैतिकता बची है.


ये भी पढे़ं: Bihar Hooch Tragedy: छपरा शराब कांड में पुलिसकर्मियों पर गाज, थानेदार समेत 4 सस्पेंड