पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की बहू दीपा मांझी ने इस बार राबड़ी देवी (Rabri) पर हमला बोला है. इसके पहले वे उनकी बेटी रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर भी हमला बोल चुकी हैं. राबड़ी देवी के एक ट्वीट पर दीपा मांझी ने कहा, “वाह “जंगलराज की महारानी जी” वाह, अब आप यह तो मान रहीं हैं ना कि सरकार शराबबंदी को लेकर बहुत सख्त है, ई बात अप्पन बेटवा के बता दीजिए. वईसे एगो बात कहें? आपके राज में महिलाओं की क्या स्थिति थी थोड़ा उसका भी बखान कर दीजिए. गर्भवती महिलाओं को दिन दहाड़े आपके लोग उठाकर ले जाते थे.”
किस बात पर भड़कीं दीपा मांझी?
दरअसल, राबड़ी देवी ने अपने ट्विटर हैंडल से सोमवार को वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस दुल्हन के कमरे में पहुंचकर शराब के लिए जांच कर रही है. पुलिस बाथरूम तक की तलाशी लेती है. इस दौरान पुलिस के साथ महिला पुलिसकर्मी नहीं हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए राबड़ी देवी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा, जिसके बाद दीपा मांझी राबड़ी देवी की इस बात पर भड़क गईं.
यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस को CM नीतीश का खौफ? शराब के नाम पर दुल्हन के बाथरूम तक की हो रही जांच, VIDEO देख भड़कीं राबड़ी देवी
राबड़ी देवी ने ट्वीट में क्या लिखा?
जांच का वीडियो सामने आने के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं राबड़ी देवी (Rabri Devi) भड़क गई हैं. राबड़ी देवी ने वीडियो शेयर कर लिखा, “बिहार पुलिस, शराब माफिया और सरकार के गठजोड़ से ये खुद शराब मंगवाते, बेचते और बिकवाते हैं. उन पर कार्रवाई ना करने की बजाय आम नागरिकों को परेशान करना, उनकी निजता का उल्लंघन कर उनके निजी जीवन में अतिक्रमण करना कौन सा कानून है? मुख्यमंत्री जवाब दें.”
उन्होंने आगे लिखा, "बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है. यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है. बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुंच रही है? कौन पहुंचा रहा है? उसकी जांच और खोजबीन नहीं, लेकिन उल्टा सनकी सरकार महिलाओं को ही परेशान कर रही है?"
यह भी पढ़ें- Bihar News: आज दिल्ली से पटना आ रहे लालू प्रसाद यादव, CBI की विशेष अदालत में होना है पेश, पार्टी कर रही ये तैयारी