पटनाः हिंदू समाज, ब्राह्मणों और राम पर दिए गए बयान के बाद जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) निशाने पर हैं. बिहार के कई थानों में मांझी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी बीच बीजेपी के एक नेता गजेंद्र झा के बयान को लेकर जीतन राम मांझी की पार्टी आक्रोशित हो गई है. पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने सोमवार को एक बयान जारी कर मां की दूध याद दिला दी है. इतना ही नहीं बल्कि बीजेपी को भी चेतावनी दी है.


हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा- “लगातार जीतन राम मांझी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा अभद्र टिप्पणी की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के गजेंद्र झा ने सीधे तौर पर कहा है कि मांझी जी की जबान काट लेंगे. किसकी मां ने दूध पिलाया है जो जीतन राम मांझी जी की जबान काट लेगा. क्या ये दलितों को अपमानित करने की बातचीत नहीं है.”


यह भी पढ़ें- VIDEO: झारखंड के धनबाद में ट्रेन की चपेट में आने वाला था शख्स, ड्राइवर ने यूं बचाई जान, वीडियो देखकर धड़क उठेगा दिल 


बीजेपी को दी खुली चुनौती


दानिश रिजवान ने कहा कि जब जीतन राम मांझी ने स्वीकार कर लिया खेद प्रकट कर लिया तो फिर उसके बाद किस तरह की राजनीति कर रहे हैं आप. जब दलितों को थूक चटवाया जाता है तो किस बिल में घुस जाते हैं ये भारतीय जनता पार्टी के नेता. जब दलितों को प्रताड़ित किया जाता है तो ये कहां रहते हैं. बीजेपी अपने नेताओं को रोककर रखे नहीं तो परिणाम भुगतना पड़ेगा.    


बता दें कि जीतन राम मांझी ने बीते शनिवार को भुइयां समाज के एक कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी थी. उन्होंने श्री राम को भी नकार दिया था, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Cabinet: आज वाल्मीकिनगर में CM नीतीश कुमार करेंगे कैबिनेट की बैठक, बगहा को दिया जा सकता है राजस्व जिले का दर्जा