Bihar Politics: आईएएस सुधीर कुमार के मामले में RJD पर भड़के मांझी, कहा- CM नीतीश को बदनाम ना करें
IAS Sudhir Kumar Case: जीतन राम मांझी ने कहा कि आईएएस सुधीर कुमार को अपनी कोई बात कहनी है तो पेपर लीक केस की जांच कर रहे अधिकारियों के सामने रखें.
पटनाः आईएएस सुधीर कुमार के मामले पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आरजेडी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस आईएएस पर केस कराने से लेकर जेल भेजवाने तक आरजेडी के नेता ताली पीटते रहे आज उसी आईएएस को थाना में भेजकर राजनीतिक ड्रामा कर रहे हैं.
इस दौरान जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव करते दिखे. उन्होंने कहा कि आईएएस सुधीर कुमार को अपनी कोई बात कहनी है तो पेपर लीक केस की जांच कर रहे अधिकारियों के सामने रखें, यूं लोकप्रिय नेता नीतीश कुमार को बदनाम ना करें. जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर यह कहा है.
जिस IAS पर केस कराने से जेल भेजवाने तक.@RJDforIndiaनेता ताली पीटते रहें आज उसी IAS को थाना में भेजकर राजनैतिक ड्रामा कर रहें हैं।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) July 22, 2021
IAS सुधीर कुमार को अपनी कोई बात कहनी है तो पेपर लीक केस की जांच कर रहे अधिकारियों के समक्ष रखें,यूं लोकप्रिय नेता.@NitishKumar जी को बदनाम ना करें।
एफआईआर दर्ज नहीं होने पर हमलावर था आरजेडी
गौरतलब हो कि पूर्व गृह सचिव और बीएसएससी घोटाले के आरोपी आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार करीब एक सप्ताह पहले पटना के गर्दनीबाग स्थित एससी-एसटी थाने गए थे. यहां चार घंटे बाद भी उनकी एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी. इसके बाद आरजेडी के नेता सरकार पर सवाल उठाने लगे थे कि.
2017 में जेल जा चुके हैं आईएएस सुधीर कुमार
बता दें कि सुधीर कुमार के बीएसएससी अध्यक्ष रहते हुए 2014 में इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, जिस मामले में 2017 में इनको निलंबित करते हुए गिरफ्तार किया गया था. इन्हें तीन वर्ष से अधिक की सजा भी हुई थी. सुधीर कुमार 1988 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. बीएसएससी के अलावा वह गृह विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पटना में 4 घंटे बाद भी FIR नहीं करा सका एक IAS, आवेदन में नाम देखकर घबराई पुलिस!