Bihar Politics: ‘आनंद मोहन के साथ अन्याय हो रहा’, जीतन राम मांझी ने जताया दुख, बिहार सरकार से की ये बड़ी मांग
Jitan Ram Manjhi Want Anand Mohan Release: रविवार को जीतन राम मांझी के ट्वीट से राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई. उन्होंने बिहार सरकार के सामने आनंद मोहन को लेकर एक मांग रखी है.
पटना: पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) का आज 20 नवंबर को पैरोल खत्म हो रहा है. वह फिर से जेल में बंद हो जाएंगे. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) उनके जेल जाने से दुखी हैं. इस फैसले को लेकर बिहार सरकार से भी खफा हैं. साथ ही उन्होंने आनंद मोहन के लिए बिहार सरकार से बड़ी मांग भी कर दी है. रविवार को मांझी ने ट्वीट के जरिए अपना दुख जाहिर किया और आनंद मोहन के साथ अन्याय होने की बात कही. मांझी के ट्वीट से राजनीतिक गलियारे में भी हलचल पैदा हो गई है.
मांझी के ट्वीट से हलचल
हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने दुखी मन से रविवार को एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने आनंद मोहन के फिर से जेल जाने की बात पर दुख जताया और नीतीश कुमार के सामने बड़ी मांग रख दी. मांझी ने ट्वीट में लिखा कि “आनंद मोहन को पुनः जेल जाने की खबर से मन दुखी है. मुझे लगता है अब उनके साथ अन्याय हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि उनके रिहाई के दिशा में काम किया जाए. यही न्याय संगत होगा. हम पूरी तरह से आनंद मोहन जी एवं उनके परिजनों के साथ है.”
आनंद मोहन को पुनः जेल जाने की खबर से मन दुखी है।मुझे लगता है अब उनके साथ अन्याय हो रहा है।मा.मुख्यमंत्री @NitishKumar जी से आग्रह है कि उनके रिहाई के दिशा में काम किया जाए यही न्याय संगत होगा।#HAM पुरी तरह से आनंद मोहन जी एवं उनके परिजनों के साथ हैं।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 20, 2022
15 दिनों का पैरोल खत्म
आनंद मोहन को बेटी सुरभि आनंद की रिंग सेरेमनी के लिए 15 दिनों के पैरोल पर बाहर आए थे. अब वो दिन पूरे हो चुके हैं. 20 नवंबर के बाद यानी कि आज के बाद आनंद मोहन फिर से जेल के अंदर होंगे. वह आज शाम चार बजे के बाद वापस जेल चले जाएंगे. अपने पैरोल के दौरान उन्होंने बिहार के कई जरूरी कार्य भी निपटाए. लोगों से मुलाकात भी की और उनका हालचाल जाना. हालांकि वह पटना से कहीं बाहर नहीं जा पाए. बेटी की सगाई में भी बिहार के सभी दिग्गज नेताओं से आनंद मोहन ने मुलाकात की. उनकी मां की भी तबीयत खराब है इसे लेकर भी उन्होंने पैरोल मांगा था जो कि आज खत्म होने जा रही.