पटना: पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) का आज 20 नवंबर को पैरोल खत्म हो रहा है. वह फिर से जेल में बंद हो जाएंगे. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) उनके जेल जाने से दुखी हैं. इस फैसले को लेकर बिहार सरकार से भी खफा हैं. साथ ही उन्होंने आनंद मोहन के लिए बिहार सरकार से बड़ी मांग भी कर दी है. रविवार को मांझी ने ट्वीट के जरिए अपना दुख जाहिर किया और आनंद मोहन के साथ अन्याय होने की बात कही. मांझी के ट्वीट से राजनीतिक गलियारे में भी हलचल पैदा हो गई है.


मांझी के ट्वीट से हलचल


हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने दुखी मन से रविवार को एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने आनंद मोहन के फिर से जेल जाने की बात पर दुख जताया और नीतीश कुमार के सामने बड़ी मांग रख दी. मांझी ने ट्वीट में लिखा कि “आनंद मोहन को पुनः जेल जाने की खबर से मन दुखी है. मुझे लगता है अब उनके साथ अन्याय हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि उनके रिहाई के दिशा में काम किया जाए. यही न्याय संगत होगा. हम पूरी तरह से आनंद मोहन जी एवं उनके परिजनों के साथ है.”



15 दिनों का पैरोल खत्म


आनंद मोहन को बेटी सुरभि आनंद की रिंग सेरेमनी के लिए 15 दिनों के पैरोल पर बाहर आए थे. अब वो दिन पूरे हो चुके हैं. 20 नवंबर के बाद यानी कि आज के बाद आनंद मोहन फिर से जेल के अंदर होंगे. वह आज शाम चार बजे के बाद वापस जेल चले जाएंगे. अपने पैरोल के दौरान उन्होंने बिहार के कई जरूरी कार्य भी निपटाए. लोगों से मुलाकात भी की और उनका हालचाल जाना. हालांकि वह पटना से कहीं बाहर नहीं जा पाए. बेटी की सगाई में भी बिहार के सभी दिग्गज नेताओं से आनंद मोहन ने मुलाकात की. उनकी मां की भी तबीयत खराब है इसे लेकर भी उन्होंने पैरोल मांगा था जो कि आज खत्म होने जा रही.


यह भी पढ़ें- Kurhani By Elections: मोकामा-गोपालगंज से नीतीश ने बनाई थी दूरी, कुढ़नी में तेजस्वी के साथ करेंगे प्रचार, ये रहेगा प्लान